Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally उत्तराखंड के ऋषिकेश में गरजे पीएम, कहा-आज का भारत दुश्मनों को घर में घुस कर मारता है

Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally ऋषिकेश । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में विशाल जनसभा को संबोधित किया।  प्रधानमंत्री का भाषण शुरू होने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जिन बड़े – बड़े कामों को अजाम  तक पहुंचाया है उसकी पहले किसी ने कल्पना नहीं की थी। प्रधानमंत्री ने भाषण पहाड़ी भाषा गढ़वाली में  शुरू की और लोगों का अभिवादन किया।

फिर एक बार मोदी सरकार

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के लोगों से कहा कि तमिलनाडु में सागर के तट से आ रहा हूं वहां के लोगों ने  मुझसे कहा फिर एक बार मोदी सरकार आज हिमालय की गोद में बाबा केदारनाथ की भूमि में भी लोग कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार । यह देखकर गदगद हूं।

कांग्रेस पर जोरदार हमला

प्रधानमंत्री ने ऋषिकेश में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों के दौरान आतंकवाद को बढ़ावा मिला , भाजपा की सरकार आई तो अब हम आतंकियों को उनके घर में घुंसकर मारते हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की योजना का विरोध किया था। हमने उसे लालू किया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने सेना को उनके हाल पर चोड़ दिया था। हमारी सरकार ने सैनिकों के लिए भारत में बने बूलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराए।  उत्तराखंड के सीमावर्ती गावों को अंतिम गांव कहती थी बीजेपी उन गावों को पहला गांव मानकर विकास कर रही है। कांग्रेस की सरकार के दौरान गरीबों का पैसा बिचौलिए खा जाते थे आज किसानों , गरीबों और नौजवानों के खाते में सीधे पैसे जा रहे है। कांग्रेस के लूट को मोदी ने बंद कियाहै। इसिलिए मोदी पर उनका गुस्सा सांतवे आसमान पर है।

उत्तराखंड में पर्यटन का हो रहा विकास

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है। पर्यटकों के लिए देव भूमि में रोडवेज, रेलवे और एयरवेज की सुविधा बढ़ा रहे हैं। दिल्ली से देहरादून की दूरी कम हो रही है। चार धाम यात्रा के लिए 55 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यात्रा की।उत्तराखंड के तमाम धामों पर सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। पर्यटन के विस्तार से रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। इससे अब पलायन की खबरें बीते दिनों की बात  हो गई। अब यहां के नौजवान 1000 से अधिक स्टार्टअप रजिस्टर कराएं हैं। बेटियां उनका नेतृत्व कर रही हैं।

 कुछ देर के लिए रोका भाषण

पहले मोदी आध्यात्मिक शहर ऋषिकेश में आडीपीएल मैदान में  रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में भारी संख्या कार्यकर्ता और अपार भीड़ देख कर मोदी बड़े उत्साहित हो गए। मोदी के मंच पर आते ही लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। लोगों का उत्साह चरम पर था, वे रूकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। पीएम भी लोगों का उत्साह देखकर भावुक हो गए और कुछ देर अपना भाषण रोक दिया। लोग नारे लगाते रहे। तब मोदी ने सबसे शांत रहने का निवेदन किया। मोदी ने सबसे मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर समर्थन दिखाने को कहा तो लोगों ने जोरदार अभिवादन किया।

शाही परिवार की पूजा ही कांग्रेस की परम्परा

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार का पुजारी है। कांग्रेस ने एक परिवार के कदमों में घूटने टेक दिए हैं। मोदी के लिए तो आम जनता और पूरा भारत ही परिवार है। मैने इस देवभूमि में जिंदगी के महत्वपूर्ण पल बिताएं हैं। मैंने यहां की माताओं बहनों की मुश्किलों को देखते हुए घर घर गैस सिलेंडर पहुंचाया। घर घर पानी  पहुंचाया। पहले तो 10 मेसे एक क पास सुविधा थी आज 10 में से नौ परिवारों के घर में नल से जल आता है। राशन के लिए, दवा के लिए भी चिंता की जरूरत नहीं रही। अस्पताल में मुप्त मिलेगा। मुफ्त राशन मिलता रहेगा। कांग्रेस ने प्रभू राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए, इन्होंने राम मंदिर का विरोध किया। इनलोगों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का वहिष्कार किया।

उत्तराखंड में खिलेगा पंच कमल

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि हर की पौड़ी एक नहर के किनारे बसी है। ये गंगा के अस्तित्व पर सवाल ख़ड़ा कर रहे हैं। उत्तराखंड की पहचान ब्रम्ह कमल से जुड़ी है।यहां ब्रम्ह कमल की इस धरती पर पूरी शान से पांच कमल खिलने चाहिए।  दरअसल मोदी ने उत्तराखंड के  पांच लोकसभा  क्षेत्रों को साधने की कोशिश की।  इसबार पीएम की नजर उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों को जीतने की पर है। ऋषिकेश  में गढ़वाल मंडल की तीन लोकसभा सीटों हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल तथा टिहरी लोकसभा सीट  के लिए पीएम ने वोट मांगा

यह भी पढ़े: School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की दर्दनाक मौत