Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally ऋशिकेष / करौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को देश के दो राज्यों में जनसभाएं करेंगे। पहले मोदी आध्यात्मिक शहर ऋषिकेश में आज चुनाव प्रचार करेंगे। यहां के आडीपीएल मैदान में पीएम की रैली होने वाली है। इसके बाद राजस्थान के करौली धौलपुर में प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे। दरअसल प्रधानमंत्री अपनी आध्यात्मिक यात्राओं के तहत उत्तराखंड हमेशा से आते रहे हैं। इस राज्य से उनका विशेष लगाव है। गुरूवार को प्रधानमंत्री गढ़वाल मंडल के तीन लोकसभा क्षेत्रों को एक साथ साधने की कोशिश करेंगे। ऋशिकेष में भी पीएम पहले कई बार आ चुके हैं। उधर राजस्थान में पीएम ने मिशन 25 के तहत खुद मोर्चा संभाला है।
तीर्थ नगरी ऋशिकेष से पीएम को गहरा लगाव
बताते चलें कि पीएम राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता रहते हुए या फिर भाजपा के संगठन के काम से ऋषिकेश आते रहे हैं। इससे पूर्व भी पीएम मोदी वर्ष 2015 में ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। उस समय प्रधानमंत्री अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद का हालचाल जानने आए थे। राजनीति में आने से पहले भी संतो के सानिध्य के लिए पीएम ऋशिकेष आते रहे हैं। कहा जाता है कि 1999 में जब मोदी ने ऋशिकेष की यात्रा की उसके बाद ही वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे।
गढ़वाल मंडल की तीन लोकसभा सीटों पर पीएम की नजर
पीएम मोदी का उत्तराखंड से गहरा लगाव है यह वह जाहिर करते रहे हैं। पिछले दिनों उत्तराखंड में एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए पीएम ने लोगों को उत्तराखंड में वेड इन इंडिया का स्लोगन दिया था। इसबार पीएम की नजर उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल की तीन लोकसभा सीटों हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल तथा टिहरी लोकसभा सीट पर होगी। पीएम तीनों लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। एसके पहले दो अप्रैल को प्रधानमंत्री रूद्रपुर में चुनावी सभा कर चुके हैं। उत्तराखंड भाजपा कार्यकर्ता पीएम के कार्यक्रम से उत्साहित हैं। उनका मानना है कि पीएम का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी को संजीवनी देने का काम करेगा।
देश के दो प्रधानमंत्री भी आ चुके हैं ऋषिकेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश को दो प्रधानमंत्री ऋशिकेष में चुनावी सभाएं कर चुके हैं। वर्ष 1982-83 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी चुनाव अभियान में ऋषिकेश आईं थी। उसके बाद वर्ष 1989 में यूपी के विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी ऋशिकेष में जनसभा की थी।
ऋषिकेश की सभा के लिए संगठन की विशेष तैयारी
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी औऱ आरएसएस ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की खास तैयारी की है। ऋषिकेश में पीएम की सभा में पार्टी और संघ के लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। इसके लिए राज्यभर के 23 विधानसभा क्षेत्रों से पांच-पांच हजार कार्यकर्ताओं को ऋषिकेश पहुंचने को कहा गया है। दरअसल भाजपा ऋषिकेश की रैली के माध्यम से 23 विधानसभा क्षेत्रों को एकसाथ साधने की कोशिश कर रही है।
राजस्थान में बड़ी जीत की योजना
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बड़ी जीत के बाद भाजपा उत्साहित है। लोकसभा चुनाव में भी पार्टी बड़ा कमाल करने की तैयारी में जुट गई है। इसीलिए मिशन 25 को ध्यान में रखकर पीएम ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। प्रधानमंत्री मोदी इसी सिलसिले में राजस्थान का लगातार दौरा कर रहे हैं। आज गणगौर के मौके पर पीएम करोली धौलपुर में रैली को संबोधित करेंगे। यहां पीएम भाजपा प्रत्याशी इंदू देवी जाटव के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम की रैली से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। यहां से कांग्रेस ने भजनलाल जाटव को उम्मीदवार बनाया है।
ये भी पढ़ें : Arun Govil EXCLUSIVE: अरुण गोविल ने गुजरात फर्स्ट और ओटीटी से की EXCLUSIVE बातचीत, पीएम मोदी की तारीफ में ये कहा…