- Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally मुंबई। प्रधानमंत्री मोदी मिशन 400 के पार के लक्ष्य को पाने के लिए तूफानी दौरा कर रहे हैं। दूसरे चरण के मतदान खत्म होने का बाद अब तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में पीएम धुंआधार रैलिया कर रहे हैं।इसी सिलसिले में पीएम मोदी आज सोमवार से मंगलवार तक महाराष्ट्र में 6 रैलियों को संबोधित करने जा रहे है।
दो दिन में पीएम की छह सभाएं
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कराड, सोलापुर और पुणे में रैली करेंगे। वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री धाराशिव मालशिरस, और लातूर में सभा को संबोधित करेंगे। इस तरह दो दिन के भीतर पीएम महाराष्ट्र में कुल छह सभाओं को संबोधित करेंगे।
पुणे की सभा से पांच सीटों को साधने की कोशिश
बताते चलें कि पीएम मोदी सोलापुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राम सातपुते के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। सोलापुर में पीएम की सभा दोपहर 1.30 बजे होम ग्राउंड में होगी वहीं प्रधानमंत्री सतारा से भाजपा प्रत्याशी उदयनराजे भोंसले के लिए जन समर्थन मांगेंगे। यहां पीएम की सभा दिन के 3:45 बजे कराड में होगी। पुणे की सभा शाम 5:45 बजे रेस कोर्स मैदान में होगी। पीएम की एक सभा से कई लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश होगी। पुणे से महागठबंधन के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल, मावल से श्रीरंग बारणे, बारामती से उम्मीदवार सुनेत्रा पवार और शिरूर से उम्मीदवार शिवाजीराव अधराव पाटिल के लिए प्रधानमंत्री वोट मांगेंगे।
दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी तीन रैलियां
बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी की महाराष्ट्र में कल यानी 30 अप्रैल मंगलवार को भी तीन सभाएं होंगी। पीएम मोदी दोपहर 11:45 बजे माधा से एनडीए उम्मीदवार रणजीत सिंह नाइक निंबालकर के लिए प्रचार करेंगे तो मालशिरस में दोपहर 1.30 बजे महायुति प्रत्याशी अर्चना पाटिल के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उधर दोपहर 3 बजे लातूर में भाजपा उम्मीदवार सुधाकर श्रृंगारे के लिए पीएम वोट की अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Morena Seat मुरैना-श्योपुर में शिवराज सिंह ने की बड़ी चुनावी सभा,कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला