Lok Sabha Election 2024 PM Rally in Bihar आज 16 अप्रैल को पीएम मोदी बिहार के गया और पूर्णिया में करेंगे जनसभा को संबोधित
Lok Sabha Election 2024 PM Rally in Bihar गया / पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 अप्रैल को बिहार के गया और पूर्णिया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 13 दिन के भीतर प्रधानमंत्री का यह तीसरा बिहार दौरा है। प्रधानमंत्री गया में हम पार्टी के संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के समर्थन में रैली करेंगे तो पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगेंग। पूर्णिया में एयरपोर्ट की पुरानी मांग को लेकर पीएम कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
13 दिन के भीतर पीएम का तीसरा बिहार दौरा
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में मिशन 40 के लक्ष्य को पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बिहार के 4 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होने हैं। जिन सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव होगा वे सीटें हैं गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा । पीएम मोदी ने 4 अप्रैल को बिहार के जमुई से सूबे बिहार में चुनावी अभियान का शंखनाद किया था। फिर 72 घंटे के भीतर ही पीएम ने 7 अप्रैल को नवादा में चुनावी सभा को संबोधित किया। अब 16 अप्रैल को पीएम मोक्ष और ज्ञान की धरती गया में रैली करने जा रहे है तो बिहार के सीमांचल के सबसे हॉट सीट पूर्णिया में भी हुंकार भरेंगे। पूर्णिया में दूसरे फेज में मतदान होना है।
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 बदायूं में शिवपाल के बेटे आदित्य ने किया नामांकन, मंदिर में की पूजा… दरगाह पर मांगी दुआ
जीतन राम मांझी एनडीए के लिए बेहद खास
बताते चलें कि पीएम गया के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां प्रधानमंत्री दलितों के कद्दावर नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। जीतन राम मांझी पिछले चुनाव में महागठबंधन मे चले गए थे। इस बार वे एनडीए के साथ हैं । बिहार में उनके चार विधायक हैं । इस बार मांझी बिहार में किंग मेकर की भूमिका में आ गए थे। गया और दक्षिणी बिहार में मुसहर जाति के सबसे बड़े और जाने माने नेता जीतन राम मांझी हैं । ऐसे में गया की सीट एनडीए के लिए बेहद खास है। इसके अलावा पीएम गया से ही राज्य के औरंगाबाद,नवादा और जमुई के लिए भी वोट देने की अपील करेंगे।
पूर्णिया के लोगों का पीएम के नाम खुला पत्र
गौरतलब है कि पीएम बिहार के सीमांचल के पूर्णिया में दस सालों के बाद आ रहे हैं। इसके पहले पीएम 2014 में आए थे। 16 मार्च को पीएम यहां के रंगभूमि मैदान मे दिन के 12.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्णिया में पीएम के आगमन से पहले वहां की जनता ने पीएम के नाम खुला पत्र लिखा है। पत्र में पूर्णिया एयरपोर्ट को शीघ्र चालू करने की मांग रखी गई है। बताते चलें कि पूर्णिया में एयर पोर्ट की मांग वर्षों से चल रही है और अब यह लड़ाई सभी दलों के लिए बड़ा मुद्दा बन गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इसके पहले राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के बीच एयरपोर्ट के लिए जमीन को लेकर झगड़ा था। इसी बीच पिछले साल अमित शाह ने एक जनसभा मे दावा कर दिया कि पूर्णिया में हमने एयरपोर्ट बनाया। अब सभी दल भाजपा को इस मसले पर घेर रहे हैं।पप्पू यादव ने इस मुद्दे को प्रतिष्ठा का सवाल बना दिया है।
पप्पू यादव सबसे बड़ी चुनौती
पूर्णिया में पीएम एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा की मुश्किल बढ़ी हुई है। कारण यह है कि कांग्रेस और राजद से बगावत कर पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उधर राजद ने जदयू की बागी बीमा भारती को टिकट दिया है। अब यहां लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। प्पू यादव के समर्थन में एनडीए के कुछ घटक दलों के कार्यकर्ता खड़े हो गए हैं। ऐसे में पूर्णिया सीट पर एनडीए को ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें : Mirdha Vs Beniwal: नागौर सीट पर जाटों का दबदबा, अब दो भागों में बंटने से किसे होगा नुकसान?