loader

Lok Sabha Election 2024 Guna Seat प्रियदर्शिनी सिंधिया के वायरल वीडियो पर बवाल,लगा महिलाओं पर भड़कने का आरोप ,सिंधिया परिवार ने किया खंडन

Loksabha Election Guna Seat

Lok Sabha Election 2024 Guna Seat  एमपी के गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र  में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जनसंपर्क के दौरान एक गांव में पानी की समस्या पर बात कर रही महिलाओं पर प्रियदर्शिनी अचानक भड़क जाती है। इस वीडियो को लेकर जब उनकी किरकिरी होने लगी तो सिंधिया परिवार ने  इसका खंडन किया । पढ़िए क्या है पूरा मामला

पानी के लिए महिलाओं से हुई थी बहस

एमपी में गुना शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्या सिंधिया चुनाव मैदान में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी और बेटे महाआर्यमन धुंआधार प्रचार अभियान चला रहे हैं। दोनों मां- बेटे का अनोखा चुनाव प्रचार इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी सिससिले में अब प्रियदर्शिनी सिंधिया का एक वीडियो फिर चर्चा में है। दरअसल एक गांव  में  कुछ महिलाएं प्रियदर्शिनी सिंधिया को पानी की समस्या से अवगत करा रही थीं, इसी दौरान किसी बात पर प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया नाराज हो जाती हैं और महिलाओं पर भड़क जाती है। अब प्रियदर्शिनी का नाराजगी जाहिर करते यह वीडियो वायरल है। हालांकि बाद में  सिंधिया जनसंपर्क से इसका खंडन किया गया है।

सिंधिया परिवार ने किया खंडन, बताया साजिश 

बताते चलें कि जब प्रियदर्शिनी सिंधिया का महिलाओं के साथ बहस का वीडियो वायरल हुआ तो सिंधिया जनसंपर्क प्लेटफॉर्म से इसका खंडन किया गया। खंडन में लिखा गया कि आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी श्रीमती प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया जी का एक वीडियो ग़लत संदेश के साथ आप सभी को प्रेषित किया जा रहा है। कहा गया कि  विडीओ में प्रियदर्शिनी  सिंधिया  महिलाओं के साथ सामान्य बातचीत कर रही हैं। उनसे जब महिलाओं ने पानी की समस्या बताई तो उन्होंने कहा कि ये हमारा काम नहीं हैं। आप अपनी समस्या को  लिखकर दें। बाद में देखेंगे। जिसका तात्पर्य समस्या को लिख कर देने से है। खंडन में अपील किया गया है कि है यह एक सुनियोजित साजिश है इससे प्रभावित ना हों।

ये भी पढ़ें : Rajasthan 2nd Phase Election Details: राजस्थान के दोनों चरण के मतदान के बाद राजनीति का पूरा खेल समझ लीजिए…

प्रियदर्शिनी और महाआर्यमन के प्रचार अभियान की चर्चा

सिंधिया जनसंपर्क से जो खंडन जारी किया गया उसमें महाआर्यमन ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी के प्रचार अभियान की जमकर तारीफ की गई है। खंडन में एक नोट डालकर कहा गया है कि  माननीय केंद्रीय मंत्री, उनके पुत्र महाआर्यमन व प्रियदर्शिनी सिंधिया  गांव-गांव घूम कर जनसम्पर्क कर रहे हैं लोगों की एक एक समस्या सुन रहे हैं। सभी समस्याओं को लिखित में ले रहे हैं ताकि बाद में उसका निराकरण किया जा सके। नोट में कहा गया है कि हमारी  टीम के सदस्य समस्याओं को नोट भी कर रहे है। प्रमुखतम पंचायत व अन्य स्तर इन समस्याओं को चुनाव पश्चात गांव गांव शिविर लगाकर हल करने की बात भी सभी ने कही है।

क्या है वायरल वीडियो का सच

गौरतलब है कि प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया 25 अप्रैल को चुनाव प्रचार और जनसंपर्क के लिए  बमोरी विधानसभा के खजूरी गांव पहुंची हुई थी। वहां उन्होंने महिलाओं की पंचायत भी लगाई। महिलाओं से चर्चा के दौरान का ही वीडियो वायरल हुआ है।  वीडियो में खजूरी गांव की कुछ महिलाएं उन्हें गांव में पानी की समस्या से अवगत करा रही हैं। इसी दौरान वह महिलाओं से कहती हैं कि आवेदन लिखकर दे दीजिए। इस पर किसी महिला ने कह दिया कि आप ही लिख लीजिए। इस बात को सुनकर प्रियदर्शिनी राजे नाराज हो जाती हैं। प्रियदर्शिनी ने  महिलाओं को डांटने वाले लहजे में कहा कि “आप लिखो और मुझे दो, मेरा काम नहीं है आपका काम करना। खुद अपना काम करना सीखो।” वीडियो में पूरी बातचीत देखने से पता चलता है कि महिलाओं ने भी कहा कि हां मैडम हम लिखेंगे। आप जब बन जाओ तो एक बार आना जरूर गांव में।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: जोधपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान के बीच हंगामा, अनशन पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]