Lok Sabha Election Badaun

Lok Sabha Election Badaun: बदायूं सीट पर सपा नेता शिवपाल यादव पीछे हटे, बेटे आदित्य यादव को सौंपी चुनावी कमान

Lok Sabha Election Badaun: बदायूं। सपा नेता शिवपाल यादव ने बदायूं से चुनाव न लड़ने का फैसला ले लिया है। वह स्थानीय संसदीय सीट पर बेटे आदित्य यादव को आगे बढ़ाते दिख रहे। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पिछले कुछ दिनों के प्रचार अभियान की तस्वीरें कह रही है।

आदित्य यादव बदायूं में सक्रिय

इन कुछ दिनों में 40 नुक्कड़ सभाएं और जनसभाएं हुईं है। जिनमें सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव (Lok Sabha Election Badaun) पांच में ही मंच पर दिखें है। वहीं शेष 35 कार्यक्रमों की कमान आदित्य यादव ने संभाली थी। वह पूरे समय बदायूं संसदीय क्षेत्र में दिख रहे है। वहां पार्टी के नेताओं ने कहा जनसभाओं में आदित्य यादव प्रमुख चेहरा बने हुए हैं।

शिवपाल के बयान से कयास

इसका मतलब यह नहीं कि शिवपाल यादव (Lok Sabha Election Badaun) चुनाव से दूरी बना रहे है। इसलिए व्यस्तता अधिक होती है। वह पार्टी के बड़े नेता हैं। सपा के विधायक और प्रत्याशी शिवपाल यादव के बयान से ही पड़ी थी। जब उन्होंने कहा कि बदायूं की जनता एक युवा नेतृत्व चाहती है। ऐसे में वह बेटे को चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश में महुआ चुनने वाली महिलाओं से मिलने पहुंचे कांग्रेस राहुल गांधी…

अंतिम निर्णय सपा नेतृत्व का

जिस पर अंतिम निर्णय सपा (Lok Sabha Election Badaun) नेतृत्व को लेना है। उनके बयान के बाद क्षेत्र में सक्रियता पर चर्चा छिड़ गई। सपा के नेता पार्टी के अगले कदम का इंतजार कर रहे है। तो भाजपाइयों का तंस कसने का मौका मिल गया। अभी फिलहाल आदित्य यादव की सक्रियता बता रही कि वह बदायूं सीट पर दिलचस्पी ले रहे हैं।

यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इलेक्शन कमिशन से शिकायत, बीआरएस ने लगाया नियम…

आदित्य यादव ने नहीं लड़ा चुनाव

इससे पहले आदित्य यादव (Lok Sabha Election Badaun) ने कोई चुनाव नहीं लड़ा है। इस बार अवसर मिलने की उम्मीद जताई जा सकती है। यहां तीसरे चरण में मतदान होना है। जहां नामांकन तारीख करीब आने के साथ सपा नेतृत्व का कोई निर्णय आ सकता है। शिवपाल यादव ही मैदान में डटे रहें या उनके सुझाव पर नेतृत्व विचार कर लें।