Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections: अलवर में फिर खिलेगा कमल..? भूपेन्द्र यादव ने कार्यकर्ताओं से लिया मतदान का फीडबैक

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गए हैं। देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण की वोटिंग हुई। इस बार पिछली बार के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा है। राजस्थान की अलवर संसदीय क्षेत्र में भी इस बार बिलकुल शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार वोटिंग (Lok Sabha Elections) प्रतिशत में काफी कमी देखने को मिली है। वोटिंग के अगले दिन यानी आज भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

कार्यकर्ताओं से लिया मतदान का फीडबैक:

बता दें भूपेंद्र यादव की गिनती देश के बड़े नेताओं में होती है। उनके पास मोदी सरकार में मंत्रालय की जिम्मेदारी भी रही है। इस बार बीजेपी ने उन्हें अलवर सीट से मैदान में उतारा है। यहां से पिछली बार बाबा बालकनाथ सांसद चुने गए थे। इस बार बाबा बालकनाथ को तिजारा से विधायक का टिकट दिया गया। जिसके चलते उनकी जगह भूपेंद्र यादव लोकसभा का टिकट मिला। भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव अलवर में भाजपा के अंबेडकर नगर स्थित जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिले। यहां उन्होंने जिलेभर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में हुए मतदान को लेकर फीडबैक लिया।

आगामी रणनीति पर हुई चर्चा:

बता दें भूपेंद्र यादव के जिला कार्यालय आने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। जैसे ही भूपेंद्र यादव कार्यालय पहुंचे तब एकदम से भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके साथ सेल्फी ली। इस दौरान भूपेन्द्र यादव से मिलने पार्टी के नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। बातचीत के दौरान भूपेन्द्र यादव प्रसन्न दिखाई दिए और गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं से बात की. वहीं कार्यकर्ता भी उनसे मिलकर खुश दिखाई दिए।

कहां कितना वोटिंग प्रतिशत:

बता दें अलवर लोकसभा सीट पर इस बार 59.79 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 7 प्रतिशत कम रहा। अलवर लोकसभा चुनाव में आठ विधानसभा आती हैं। अगर विधानसभा के अनुसार वोटिंग की बात करें तो अलवर शहर में 59.80%, अलवर ग्रामीण 58.04%, तिजारा 61.40%, किशनगढ़ बास 64.30%, मुंडावर 58.01%, बहरोड़ 59.15%, रामगढ़ 62.38% और राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ 55.01% मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: सपा ने 7 और उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इस बसपा से निकाले गए सांसद को दिया टिकट