Akshay Kanti Bam Join BJP: एमपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन लिया वापस, BJP में शामिल
Akshay Kanti Bam Join BJP: इंदौर। लोकसभा चुनाव में इंदौर से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षत कांति बम ने अपना नमांकन वापस ले लिया है। अक्षत बम के सामने मैदान में भाजपा के शंकर लालवानी मैदान में थे। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षत बम ने बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच करके अपना नमांकन वापस लिया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने किया एक्स
जिसके बाद अक्षत कांति बम (Akshay Kanti Bam) ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इस बात की जानकारी बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर फोटो शेयर करके दी है। उन्होंने लिखा कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।
इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। pic.twitter.com/1isbdLXphb
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 29, 2024
कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल
अक्षय कांति बम के कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थामने को लेकर बीजेपी खुश नजर आ रही है। जब अक्षय कांति बम बीजेपी कार्यालय पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में बीजेपी नेता सहित अन्य लोग बीजेपी कार्यलय पहुंच गए। जहा मंत्री तुलसी सिलवात ने कांग्रेस को जमकर कोसा ओर अक्षत कांति बम के बीजेपी में आने पर खुशी जताई है। बीजेपी के नरेंद्र सलूजा सहित अन्य लोगो ने जमकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया है।
आज इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा में शामिल हुए हैं। कांग्रेस देश को विनाश की तरफ ले जा रही है, इसलिए उनके उम्मीदवार भी पार्टी छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं।
– माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/lkXiNc92xU
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 29, 2024
बीजेपी नेताओं के घटना पर बयान
इस घटना पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अक्षय कांति बम का पार्टी में स्वागत है। इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा में शामिल हुए हैं। कांग्रेस देश को विनाश की तरफ ले जा रही है। इसलिए उनके उम्मीदवार पार्टी छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं। इंदौर के महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित है। बीजेपी इंदौर में पहले ही चुनाव जीत रही थी।
अक्षय कांति बम पर कांग्रेस में बवाल, MP कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ने टिकट बंटवारे पर खड़े किए सवाल…@INCMP @BJP4MP @AkshayKantiBam #devendrasinghyadav #Congress #MP #BJP #akshyakantibam pic.twitter.com/fhTKlULE0C
— MP First (@MPfirstofficial) April 29, 2024
कांग्रेस के नेताओं के यह बयान
इस घटना के बाद कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव का कांग्रेस के वरिष्ट पदाधिकारियों को फोन पर कोसते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वह अक्षत कांति बम के नामांकन वापिस लेने के सूचना पर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। वही कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा, अक्षय बम, तुम तो फुस्सी बम निकले, तुमसे अच्छी तो वैश्यायें हैं। जो अपने फ़्रोफ़ेशन के प्रति ईमानदार होती है। कितने में बिके हो ? मुझे मालूम था तुम्हारी क़ीमत लग चुकी है।
इंदौर में कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने अक्षय क्रांति बम का पुतला दहन किया
उधर, इंदौर में अक्षय कांति बम का पुतला दहन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। महिलाएं अक्षय कांति बम के घर के बाहर पहुंच गईं और प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी पुलिस विभाग तैनात किया गया। बता दें कि अक्षय कांति बम कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी थे। उन्होंने आज उनका नामांकन वापस ले लिया। इस बात से इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिली। कांग्रेस महिला मोर्चा ने इसे लेकर प्रदर्शन किया। इन महिला कार्यकर्ताओं ने अक्षय कांति के घर के बाहर उनका पुतला दहन किया। साथ ही चूड़ियां भी पुतले को भेंट कीं।
शाम तक किया प्रचार, जयश्री राम के नारे लगाए तो कांग्रेसी नेताओं ने की थी शिकायत
अक्षय बम ने कांग्रेस का साथ छोड़ने की भनक पार्टी नेतृत्व व स्थानीय नेताओं को भी नहीं होने दी। रविवार शाम तक वे जनसंपर्क करते रहे। यही नहीं, इंदौर के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र चंदन नगर व आसपास क्षेत्र में प्रचार के दौरान उन्होंने जयश्री राम के नारे भी लगाए जिससे स्थानीय कांग्रेस के कार्यकर्ता भड़क उठे। स्थानीय नेताओं ने पार्टी नेताओं से इसकी बाकायदा शिकायत की। कहा कि बम अल्पसंख्यक क्षेत्र में जयश्री राम के नारे लगाकर पार्टी को मुश्किल में डाल रहे हैं। नाम वापसी के बाद कुछ कांग्रेसी नेता यह आरोप लगा रहे हैं कि अक्षय बम द्वारा संचालित कालेजों और जमीन से जुड़े कारोबार को लेकर भी सत्ताधारी दल शिकायत और कार्रवाई का दबाव बना रहा था।
17 साल पुराने मामले में बढ़ाई धाराएं
जानकारों की मानें तो कांग्रेस को चुनावी मैदान से बाहर करने के लिए चार दिन पहले ही जाल बुना जा चुका था। इसके तहत कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के खिलाफ 2007 में दर्ज हुए एक मामले में धारा 307 समेत कई अन्य धाराएं भी बढ़ा दी गईं। न्यायालय ने इस मामले में 10 मई को अक्षय बम को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश भी दे दिया था। इसके बाद भाजपा के स्थानीय नेताओं ने यह बात फैलानी शुरू कर दी कि चुनाव में अक्षय बम की गिरफ्तारी भी हो सकती है।