Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। राजस्थान में भाजपा एक बार फिर क्लीन स्वीप के लिए पुरजोर ताकत लगा रही है। राजस्थान में इस बार कई वर्तमान सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है। मंगलवार को भाजपा ने अपनी एक और सूची जारी की। बता दें तीन नामों वाली इस लिस्ट में दो सीट राजस्थान (Lok Sabha Elections 2024) और एक मणिपुर से है। दौसा से कन्हैयालाल मीणा को टिकट मिला है। वहीं करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पार्टी ने इंदु जाटव को उम्मीदवार बनाया है।
दौसा से कन्हैया लाल मीणा को मिला मौका:
राजस्थान की सबसे प्रमुख सीटों में शुमार दौसा से इस बार कांग्रेस ने वर्तमान विधायक मुरारी लाल मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है। राजस्थान की दौसा सीट गुर्जर और मीणा बाहुल्य सीट मानी जाती है। इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का काफी दबदबा है। पायलट के चलते यह टिकट उनके कैंप के नेता मुरारी लाल को मिला। भाजपा के सामने इस सीट से जिताऊ उम्मीदवार उतारने का काफी दबाव था। अब बीजेपी ने जातिगत समीकरण को साधते हुए इस सीट से कन्हैया लाल मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
धौलपुर सीट से कटा मनोज राजौरिया का टिकट:
बीजेपी इस बार अपने 400 के मिशन को सफल बनाने के लिए कई प्रयोग कर रही है। भाजपा के द्वारा जारी की जारी सूची में कई वर्तमान सांसदों के टिकट कट रहे हैं। मंगलवार को जारी की गई एक और सूची में दो सांसदों के टिकट कट गए। इसमें करोली-धौलपुर सीट से सांसद मनोज राजौरिया का टिकट भी कट गया। उनकी जगह इस सीट से भाजपा ने इंदु देवी जाटव को टिकट दिया। बता दें इससे पहले भाजपा ने बीते 24 मार्च को राजस्थान से सात उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
भीलवाड़ा सीट पर फंसा पेंच..?
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अब तक छह सूची जारी की है। जिसमें राजस्थान की 25 लोकसभा सीट में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया जा चुका है। फिलहाल भाजपा ने भीलवाड़ा सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। राजनीति के जानकारों की मानें तो भाजपा के लिए भीलवाड़ा की सीट काफी सेफ है। ऐसे में यहां से पार्टी किसी बड़े चेहरे को टिकट दे सकती है।
यह भी देखें: LOKSABHA ELECTION2024 GUNA SEAT: ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए सीट के साथ साथ परिवार की साख जीतनी भी जरूरी