Lok Sabha Elections 2024- Ujjain – मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का विवादित बयान, पीएम मोदी की रावण से की तुलना

Lok Sabha Elections 2024- Ujjain कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शहीद पार्क की रैली में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करके विवाद खडा कर दिया । कांग्रेस नेता द्वारा पीएम मोदी की तुलना रावण से करने पर विवाद खडा हो गया है। रैली को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सचिन पायलट, कांग्रेस नेता विवेक तन्खा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी संबोधित किया।

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का विवादित बयान

दरअसल कांग्रेस ने शहीद पार्क पर कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में एक सभा का आयोजन किया था। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दे दिया। भाजपा द्वारा 400 पार के नारे पर कहा कि रावण भी ऐसा कहता था । यह अहंकार की बातें हैं। पीएम मोदी की रावण से की तुलना करने पर विवाद खडा हो गया है। जीतू पटवारी ने कहा कि वे मध्य प्रदेश में आधी से ज्यादा सीट जीतेंगे।

इसे भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: राजस्थान की आधी सीटों पर भाजपा आश्वस्त, इन सीटों पर मिल रही है चुनौती

सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर हमला किया

दरअसल कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन पायलट इन दिनों देशभर में दोरै कर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। इसी के चलते आज वे उज्जैन में थे। शहीद पार्क पर उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से जो वायदे थे किए थे । वे आज तक 10 साल में पूरे नहीं हुए। यह देश की करोड़ों जनता के साथ धोखा है। जिसका खामियाजा उनको इस बार लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा।

 

पहले चरण के बाद भाजपा बैक फुट पर- पायलट

सभा को जीतू पटवारी के अलावा कांग्रेस नेता विवेक तन्खा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार भी मौजूद रहे । शहीद पार्क रैली सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी थी। सभा समाप्त होने के बाद सचिन पायलट ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा बैक फुट पर है । पूरे देश में बदलाव का माहौल है । लोग ऊब चुके हैं। वही पुराने वादे वही पुराने जुमले । पहले चरण के बाद इंडिया एलाइंस और कांग्रेस के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी बीजेपी से ज्यादा सीट जीतेगी। इस बार बदलाव होगा। कांग्रेस के मेनीफेस्टो को जनता पसंद कर रही है।