Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में गठबंधन को लगा झटका, वंचित बहुजन आघाड़ी अकेले लड़ेगी चुनाव!
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष में एक बार फिर एकजुटता दिखाई नहीं दे रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में विपक्ष सीट शेयरिंग (Lok Sabha Elections 2024) पर सहमति बनाने में नाकाम साबित हो रहा है। फिलहाल महाराष्ट्र में विपक्ष को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। यूपी के बाद सबसे अधिक लोकसभा सीट वाले महाराष्ट्र में पहले ही विपक्ष में बिखराव हो चुका है। अब खबर आ रही है कि वंचित बहुजन आघाड़ी ने महाविकास आघाड़ी में शामिल नहीं होने का ऐलान कर दिया है।
वंचित बहुजन आघाड़ी अकेले लड़ेगी चुनाव!:
बता दें देश कि राजनीति में महाराष्ट्र का अहम स्थान माना जाता है। फिलहाल यहां एकनाथ सिंधे की सरकार है। जबकि विपक्ष के रूप में अब कांग्रेस के साथ उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी महाविकास आघाड़ी का हिस्सा है। पहले खबर थी कि अगर सीट शेयरिंग पर सहमति बन जाती है तो प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी भी महाविकास आघाड़ी का हिस्सा बन सकती है। लेकिन अब प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।
नागपुर में कांग्रेस के उम्मीदवारों को दिया समर्थन:
बता दें वंचित बहुजन आघाड़ी पार्टी का महाराष्ट्र और नागपुर में काफी प्रभाव माना जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाश आंबेडकर अकोला से चुनाव लड़ेंगे। जबकि उनकी पार्टी नागपुर में कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन की घोषणा की। बता दें नागपुर लोकसभा सीट से बीजेपी नेता नितिन गड़करी चुनावी मैदान में उतरे है। ऐसे में अब कांग्रेस को वंचित बहुजन आघाड़ी पार्टी का नागपुर सीट पर कितना साथ मिलता है ये देखने वाली बात होगी।
सीट शेयरिंग का 23-19-6 फॉर्मूला:
कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना महाराष्ट्र में 40 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि उनके साथ घटक दल शरद पवार की एनसीपी को भी 6-7 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो इन दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात पूरी हो चुकी है। महाराष्ट्र के अपने उम्मीदवारों पर चर्चा करने और उन्हें अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हुई थी।
यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन, देश की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान