Lok Sabha Elections Phase 2

Lok Sabha Elections Phase 2: दूसरे चरण में 89 सीटों पर होगी वोटिंग, जानिए कहां-कहां होगा मतदान…?

Lok Sabha Elections Phase 2: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गए हैं। देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण की वोटिंग हुई। इस बार पिछली बार के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा है। अब इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के मतदान पर सारा ध्यान केंद्रित किया है। देश में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे। अगर बात करें दूसरे चरण के मतदान की तो 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए कुल 13 राज्यों में 89 सीटों पर वोट (Lok Sabha Elections Phase 2) डाले जाएंगे।

दूसरे चरण में 89 सीटों पर होगी वोटिंग:

पहले चरण के मतदान के बाद अब सभी पार्टियों की दूसरे चरण के मतदान पर नज़रे टिकी हुई है। 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। इस दिन 13 राज्यों में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसमें केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8, मध्य प्रदेश की 7, असम और बिहार की 5-5, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3, मणिपुर और त्रिपुरा की 1-1, और जम्मू-कश्मीर की 1 लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे।

इन तीन राज्यों में सातों चरणों में होगा मतदान:

बता दें इस बार चुनाव आयोग में लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में सम्पन्न करवाने के लिए तारीखों का एलान किया है। इसमें 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों में 102 सीटों मतदान हुआ। अब 26 अप्रैल को 89 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होगा। इसके साथ ही कई राज्यों में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे। लेकिन तीन राज्य ऐसे है जहां पर पूरे सात चरणों में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल ये तीन ऐसे राज्य हैं।

पहले चरण में कम हुई वोटिंग:

चुनाव आयोग द्वारा तमाम कोशिशों और नवाचारों के बावजूद इस बार साल 2019 के मुकाबले बेहद कम मतदान हुआ है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हुआ है। इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं। 2019 में इन 102 सीटों 69.96 फीसदी वोट पड़े थे। लेकिन इस बार पहले चरण के लिए देश की 21 राज्यों की 102 सीटों पर लगभग 64 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।

ये भी पढ़ें: 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग पूर्ण, जानिए कहाँ कितना रहा वोटिंग प्रतिशत