Loksabha Chunav 2024: इस समय पूरे देश में लोकसभा चुनाव का शोर सुनाई दे रहा है। तमाम राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने-अपने दिग्गज नेताओं से लोकसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की अपील कर रहे है। राजस्थान में भी भाजपा और कांग्रेस के बीच इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। राजस्थान (Loksabha Chunav 2024) में हाल ही में विधानसभा चुनाव भी संपन्न हुए थे। पिछले कुछ समय से राजस्थान की राजनीति में कुछ युवा नेता अपनी धमक दिखा रहे है। इसमें से कई तो विधानसभा भी पहुंच गए है। चलिए आज हम आपको बताते है राजस्थान में इस समय किन युवा नेताओं का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है….
1. रविंद्र सिंह भाटी:
राजस्थान में इस समय युवा नेता के रूप में सबसे चर्चित नाम रविंद्र सिंह भाटी है। छात्र राजनीति से विधानसभा तक पहुंचने में भाटी को ज्यादा समय नहीं लगा। सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड तक उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय के रूप में ताल ठोकी थी। बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को हराकर विधानसभा पहुंचे। फिलहाल भाटी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय के तौर पर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। रविंद्र सिंह भाटी को प्रदेश की राजनीति का एक बड़ा चेहरा माना जा रहा हैं।
2. निर्मल चौधरी:
इस समय राजस्थान की राजनीति में एक युवा चेहरा खूब सुर्खिया बटोर रहा हैं। जिनका नाम निर्मल चौधरी हैं। निर्मल चौधरी राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनको भविष्य के नेता के रूप में देखा जा रहा हैं। पिछले कुछ समय से उन्हें बड़े-बड़े मंच पर देखा जा रहा हैं। नागौर में निर्मल चौधरी की काफी फैन फॉलोविंग हैं। राजनीति के जानकार मानते हैं कि अगले चुनावों में वो भी मैदान में नज़र आ सकते हैं।
3. नरेश मीणा:
सोशल मीडिया पर नरेश मीणा के आक्रामक भाषण वाले वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। प्रदेश में मीणा वोटर भी काफी संख्या में हैं। ऐसे में नरेश मीणा भी राजस्थान का एक जाना पहचाना नाम बन चुके हैं। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से अपनी राजनीति शुरू की। नरेश मीणा को सचिन पायलट का समर्थक माना जाता हैं। फिलहाल उन्हें कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया हैं। माना जा रहा है कि भविष्य में विधायक या सांसद का चुनाव लड़ सकते हैं।
4. अभिषेक चौधरी:
राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने झोटवाड़ा सीट से कर्नल राज्यवर्धन सिंह के सामने एक युवा नेता को टिकट थमा दिया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिषेक चौधरी की। राजस्थान की राजनीति में युवा नेताओं की लिस्ट में उनका भी नाम शामिल हैं। उन्होंने झोटवाड़ा सीट पर बहुत ही कम समय मिलने के बावजूद जबरदस्त चुनाव लड़ा। उन्हें कांग्रेस पार्टी अपने भविष्य के बड़े नेता के रूप में देख रही हैं।
5. शिवप्रकाश गुर्जर:
राजस्थान की करीब 50 सीटों पर गुर्जर वोटर निर्णायक भूमिका में रहते हैं। ऐसे में राजस्थान की राजनीति में सचिन पायलट और अशोक चांदना जैसे नेता पहले ही अपना दमखम दिखा चुके हैं। अब शिवप्रकाश गुर्जर का नाम भी लिस्ट में जुड़ गया हैं। 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नसीराबाद से 28 साल के युवा शिवप्रकाश गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि कुछ ही वोटों के अंतर से शिवप्रकाश गुर्जर इस चुनाव में हार गए। लेकिन उनको अब भविष्य के नेता के रूप में देखा जा रहा हैं।
ये भी पढ़ें: गोविन्द सिंह डोटासरा कैसे बने राजस्थान में कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत, पढ़ें ये ख़ास रिपोर्ट