Loksabha Election 2024 Alwar : अलवर। लोकसभा चुनाव में वोटों की फसल अच्छी हो…इसलिए नेताजी तरह- तरह के जतन कर रहे हैं। कोई महुआ के फूल चुन रहा है, तो कोई चाउमीन बना रहा है। इस बीच अलवर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव भी खेतों में गेहूं की फसल की कटाई करते नजर आए।
भरी दोपहर में नेताजी ने काटी फसल
केंद्रीय मंत्री और अलवर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव मंगलवार को मुंडावर क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंचे। इस दौरान उन्हें खरेटा गांव के एक खेत में महिलाएं गेहूं की फसल काटती दिखीं, नेताजी ने भी इस मौके को नहीं छोड़ा और भरी दोपहर में महिला किसानों के साथ गेहूं की फसल काटने लगे।
ग्रामीणों ने सराहा नेताजी का जतन
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को गांव में महिला किसानों के साथ गेहूं की फसल काटते देख ग्रामीण भी चौंक गए। हालांकि बाद में ग्रामीणों ने नेताजी के इस जतन को सराहा और उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए।
भूपेंद्र यादव ने भरी दुपहरिया में, लावणी कर बहाया पसीना, गेहूं की कटाई करते लोगों से की बात, वीडियो वायरल@byadavbjp #BJP #viralnews #latestnewstoday #BJP4India #OTTIndia pic.twitter.com/sXwLQN5ahd
— OTT India (@OTTIndia1) April 9, 2024
मुझे दुख-दर्द दूर करने भेजा है
अलवर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अलवर की जनता का दुख-दर्द सुनकर निवारण के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri in Bikaner: चेत्र नवरात्रि आज से, विश्व प्रसिद्ध देशनोक करणी माता मंदिर में होगी विशेष पूजा अर्चना
मॉर्निंग वॉक पर भी प्रचार
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इन दिनों चुनाव प्रचार पर पूरी ताकत लगा रखी है। वो जनता को लुभाने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं छोड़। इससे पहले भूपेंद्र यादव मॉर्निंग वॉक के दौरान भी प्रचार करते नजर आ चुके हैं।