Loksabha Election 2024 Kota : बिरला के समर्थन में अमित शाह 20 अप्रैल को मांगेंगे वोट, गुंजल का प्रचार करने आ सकती हैं प्रियंका
Loksabha Election 2024 Kota : कोटा। गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा स्पीकर और बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में कोटा के मतदाताओं से वोट मांगेंगे। शाह 20 अप्रैल को कोटा आएंगे। वे बूंदी रोड पर जनसभा संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याक्षी प्रहलाद गुंजल का चुनावी प्रचार करने कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी भी कोटा आ सकती हैं। यहां प्रियंका का रोड शो होना प्रस्तावित है।
शाह की सभा की तैयारियां शुरू
सैकंड फेज का चुनाव कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को होगा। अब चुनाव प्रचार अंतिम चरण की ओर बढ़ने लगा है। अब स्टार प्रचार के आने के कार्यक्रम बनने लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे जनसभा करेंगे। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि यह रैली बूंदी रोड पर गणेश पाल मंदिर के नजदीक आयोजित होगी। इस संबंध में बैठक और जिम्मेदारियां बांटने का काम भी शुरू कर दिया।
डोटासरा और रंधावा कर चुके हैं रैली
कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के समर्थन में आयोजित नामांकन रैली में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे थे। झालावाड़ में उर्मिला जैन भाया के लिए अभी तक बड़ी सभा आयोजित नहीं हुई। उर्मिला के पति और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। उर्मिला भी पूरे लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा में जाकर मतदाताओं से वोट मांग रही हैं।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: चुनाव के चलते बॉर्डर हुए सीज, हरेक वाहन और व्यक्ति की सख्ती से हो रही जांच
प्रियंका के कोटा आने के चर्चे तेज
कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के लिए कोटा में प्रियंका गांधी का कार्यक्रम हो सकता है। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ कि उनका रोड शो होगा या जनसभा। स्थानीय स्तर पर प्लानिंग चल रही है। हाड़ौती में 24 अप्रैल को प्रचार शाम 6 बजे थमेगा। इसके पहले यहां दोनों सीटों के मतदाताओं को साधने के लिए प्रियंका गांधी की रैली हो सकती है। कांग्रेस शहर जिला कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने मीडिया से कहा पार्टी नेता प्रियंका गांधी से समय मांगा गया है।
झालावाड़ में बेटे के लिए मां की वोट अपील
बारां झालावाड़ संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह है। ऐसे में यहां पर बेटे दुष्यंत के समर्थन में मां वसुंधरा राजे मतदाताओं से वोट की अपील कर रही है। हालांकि दुष्यंत सिंह ने नामांकन पत्र भरा था, उसके दूसरे दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झालावाड़ में जनसभा की थी और कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया था।