Loksabha Election 2024 Banswara Congress : बांसवाड़ा। राजस्थान में लोकसभा चुनाव का महासंग्राम शुरू होने के बाद से ही दिग्गज नेता कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। ऐसे नेताओं की फेहरिस्त लगातार लंबी हो रही है, इस बीच अब कांग्रेस ने बांसवाड़ा क्षेत्र के दो नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी किया है, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि दिग्गज पहले ही साथ छोड़ रहे हैं, ऐसे दौर में भी निष्कासन हुए तो चुनाव में कांग्रेस का हाथ कैसे मजबूत होगा?
दिग्गज लगातार छोड़ रहे हाथ का साथ
महेंद्रजीत मालवीया, लालचंद कटारिया, ज्योति मिर्धा, करण सिंह यादव, मानवेंद्र सिंह…यह उन दिग्गजों के नाम हैं, जो कांग्रेस का हाथ छोड़कर लोकसभा चुनाव के महासंग्राम में बीजेपी का साथ आ चुके हैं। यह नाम तो बस बानगी भर हैं…कांग्रेस छोड़ने वाले दिग्गज नेताओं की फेहरिस्त काफी लंबी है और यह लगातार बढ़ रही है। इस बीच कांग्रेस के जिला प्रभारी रामलाल जाट बांसवाड़ा पहुंचे और क्षेत्र के दो नेताओं अरविंद डामोर और कपूर सिंह पटेल को कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित कर दिए जाने की जानकारी दी।
इस्तीफों के दौर के बीच निष्कासन
बांसवाड़ा पहुंचे कांग्रेस प्रभारी रामलाल जाट ने कहा कि पहले भारत आदिवासी पार्टी से समझौता नहीं हुआ था। इसलिए बांसवाड़ा से अरविंद डामोर और बागीदौरा से कपूरसिंह पटेल का नामांकन कराया था। बाद में गठबंधन होने पर दोनों प्रत्याशियों से नामांकन वापस लेने को कहा। लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो पाया, जिससे नामांकन वापस नहीं हो सका। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के आदेशों की अवहेलना के लिए इन दोनों प्रत्याशियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही संविधान को बचाने के लिए कार्यकर्ताओं को बीएपी का समर्थन करने के निर्देश दिए हैं।
डामोर बोले- निष्कासन आदेश फर्जी
इधर, अरविंद डामोर ने इस निष्कासन आदेश को फर्जी करार दिया है। डामोर ने कहा कि जब नागौर और सीकर सीट पर कांग्रेस ने समझौता किया, तो केंद्रीय चुनाव समिति के पत्र पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर थे, बांसवाड़ा सीट पर समझौता भी केंद्रीय चुनाव समिति के पत्र पर ही मान्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर फर्जी पत्र निकलवाकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गुमराह किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : बांसवाड़ा- डूंगरपुर में भाजपा की हैट्रिक रोक पाएंगी कांग्रेस- बीएपी ?
कांग्रेस तो गठबंधन का पालन करेगी
बांसवाड़ा से कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव मैदान में खड़े अरविंद डामोर और बागीदौरा उप चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए कपूर सिंह के निष्कासन आदेश लेकर आए रामलाल जाट ने गठबंधन को लेकर भी पार्टी की बात रखी। उन्होंने बीएपी अध्यक्ष की ओर से स्वतंत्र रुप से चुनाव लड़ने की बात कहने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस तो गठबंधन का पालन करेगी। ऐसे में अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि दिग्गजों के साथ छोड़ने के बीच पार्टी नेताओं का निष्कासन भी करेगी, तो कैसे चुनाव में कांग्रेस का हाथ मजबूत हो पाएगा ?
यह भी पढ़ें : Lok Sabha elections: दिल्ली में मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उतारा, दोनों के बीच होगी रोचक जंग