loksabha-election-2024-banswara-seat

Loksabha Election 2024 Banswara : उलझा गठबंधन…अपने ही प्रत्याशी से खट्टा हुआ कांग्रेस का मन…बीएपी को दिया समर्थन, लेकिन कार्यकर्ताओं में उलझन

Loksabha Election 2024 Banswara Seat : बांसवाड़ा। लोकसभा चुनाव के महासंग्राम के बीच दक्षिणी राजस्थान की बांसवाड़ा सीट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। कांग्रेस जहां बीएपी के साथ गठबंधन का दावा कर रही है, तो वहीं बीएपी स्वतंत्र चुनाव लड़ने की बात कह रही है। इस बीच कांग्रेस के सिम्बल पर अरविंद डामोर भी मैदान में हैं। जिससे यहां कांग्रेस कार्यकर्ता उलझन में नजर आ रहे हैं कि वे बीएपी का समर्थन करें या फिर कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव मैदान में खड़े अरविंद डामोर का समर्थन करें ?

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बेचैनी

गठबंधन की इस उलझन में फंसे बांसवाड़ा के कांग्रेस नेता अब पार्टी के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं। बांसवाड़ा जिला कांग्रेस के प्रवक्ता इमरान पठान ने कहा है पार्टी में आत्मसम्मान नहीं बचा है। जिनका प्रचार करना है वो कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दे रहे। बीएपी ने जालोर-सिरोही से पूर्व सीएम गहलोत के खिलाफ प्रत्याशी भी उतार रखा है। ऐसे में हम बीएपी का प्रचार कैसे करें ?

यह भी पढ़ें : Tattoos Ban In Odisha : ओडिशा पुलिस को टैटू से ऐतराज…पुलिस उपायुक्त बोले- 15 दिन में रिमूव करवाएं बॉडी पर बने टैटू

‘बीएपी के पक्ष में जा रहा कांग्रेस का वोट बैंक’

बांसवाड़ा के जिला कांग्रेस प्रवक्ता इमरान पठान का कहना है मुस्लिम समाज कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक है। लेकिन नेताओं की लापरवाही से यह वोट बैंक बीएपी के पक्ष में चला गया है। कांग्रेस के बीएपी के साथ जबरदस्ती के इस गठबंधन में कांग्रेस ने मुस्लिम वोट बैंक को उलझा दिया है। कांग्रेस आलाकमान की नीतियां हमारे समझ से परे हैं। इसका खमियाजा आगामी चुनावों में उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Betul MP : मध्यप्रदेश की बैतूल सीट के लिए नए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान, 12 अप्रैल से नामांकन, 7 मई को मतदान

यहां चुनाव मैदान में 8 प्रत्याशी

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत यादव के मुताबिक बांसवाड़ा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से महेंद्रजीत सिंह मालवीया, कांग्रेस से अरविंद डामोर,  भारत आदिवासी पार्टी से राजकुमार रोत सहित बसपा,  इंडियन पीपल ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार के अलावा तीन निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Hanumangarh : राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष बोले- मुझे बेटी दी, अब कांग्रेस को वोट दो, बीजेपी कैंडिडेट का मोरिया बुलवा देंगे