Loksabha Election 2024 Barmer Jaisalmer Seat : बाड़मेर। लोकसभा चुनाव के महासंग्राम के बीच पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर सीट चर्चा का केंद्र बनी हुई है, यहां निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। भाटी बाड़मेर की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक बनने के बाद अब बाड़मेर-जैसलमेर सीट से लोकसभा के चुनावी मैदान में हैं।
राजस्थान की बाड़मेर- जैसलमेर सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस की ओर से उम्मेदाराम बेनीवाल चुनाव मैदान में है, तो शिव से निर्दलीय विधायक बने रविंद्र भाटी ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद अब लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी ताल ठोक रखी है। ऐसे में यहां रोचक त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें : PM Modi की छत्तीसगढ के बस्तर में चुनावी जन सभा, महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भी गरजेंगे पीएम मोदी
रविंद्र भाटी ने राजस्थान के लोगों से की वोटिंग करने की अपील…@RavindraBhati__ #LokSabhaElections2024 #ravindrasinghbhati #RajasthanNews #PoliticalNews #OTTIndia pic.twitter.com/g7sXQBVWJt
— Hind First (@Hindfirstnews) April 8, 2024
रविंद्र ने मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय
बाड़मेर- जैसलमेट सीट पर रविंद्र सिंह भाटी के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी और कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है। भाटी की वजह से बीजेपी के राजपूत वोट बैंक पर असर पड़ सकता है, तो कांग्रेस भी भाटी की नामांकन सभा में आई भीड़ के बाद रविंद्र के सियासी रथ को रोकने की रणनीति बना रही है। दोनों ही पार्टी अब यहां प्रचार को और धार देने की तैयारी कर रही हैं।
प्रवासी राजस्थानियों से मांगा साथ
बाड़मेर- जैसलमेर सीट पर सियासी पारा बढ़ाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे, यहां भाटी ने बाड़मेर- जैसलमेर क्षेत्र के प्रवासियों से समर्थन मांगा। यहां बाड़मेर- जैसलमेर के लोग बड़ी तादाद में प्रवास कर रहे हैं। ऐसे में भाटी अहमदाबाद, सूरत सहित कई जगहों का दौरा कर अपने क्षेत्र के प्रवासी मतदाताओं से संपर्क कर उनसे समर्थन मांगेंगे। जिससे बीजेपी और कांग्रेस दोनों की टेंशन बढ़ गई है।
Rajsthanના અપક્ષ ઉમેદવાર રવિન્દ્રસિંહ ભાટી ગુજરાતમાં । Gujarat First @RavindraBhati__ @BJP4Gujarat @INCGujarat#gujarat #rajasthan #bjp #congress #ravindra_singh_bhati #LoksabhaElection2024 #gujaratfirst pic.twitter.com/HfKe8bin74
— Gujarat First (@GujaratFirst) April 8, 2024
यह भी पढ़ें : Rajasthan Loksabha Chunav 2024: डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर हुआ बड़ा खेला, कांग्रेस ने दिया बाप पार्टी को समर्थन