Loksabha Election 2024 Betul MP

Loksabha Election 2024 Betul MP : मध्यप्रदेश की बैतूल सीट के लिए नए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान, 12 अप्रैल से नामांकन, 7 मई को मतदान

Loksabha Election 2024 Betul MP : बैतूल। मध्यप्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान स्थगित होने के बाद अब मतदान की नई तारीख का ऐलान हुआ है। चुनाव आयोग ने यहां मतदान की नई तारीख तय कर दी है। यहां अब लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 मई को होगा।

मध्यप्रदेश की बैतूल हरदा लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार को हृदय गति रुकने की वजह से निधन हो गया। जिसके बाद यहां 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया था। अब यहां के लिए चुनाव आयोग ने नई तारीख के साथ चुनाव कार्यक्रम जारी किया है।

12 अप्रैल से नामांकन, 7 मई को वोटिंग

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक मध्यप्रदेश की बैतूल- हरदा लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र 12 अप्रैल से जमा होंगे। 19 अप्रैल नामांकन जमा कराने की अंतिम तिथि रहेगी। 20 अप्रैल को बसपा प्रत्याशी के नामांकन की जांच होगी। वहीं 22 अप्रैल को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। जबकि मतदान 7 मई को होगा।

यह भी पढ़ें : EV Fire : चला रहे हैं इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी तो हो जाएं सावधान, इन कारणों से लग सकती है आग

यहां 8 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य

मध्यप्रदेश की बैतूल- हरदा लोकसभा सीट पर 8 प्रत्याशी लोकसभा के चुनाव मैदान में हैं। बसपा ने यहां से अशोक भलावी को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन मंगलवार को ह्रदयगति रुकने की वजह से अशोक भलावी का निधन हो गया। जिसके बाद यहां चुनाव प्रक्रिया स्थगित की गई थी और अब चुनाव आयोग ने नया चुनाव कार्यक्रम जारी किया है।

यह भी पढ़ें : CM Arvind Kejriwal हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट ने मांग की खारिज