Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (Loksabha Election 2024) ने भी अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में चुनाव अभियान की शुरुआत की। इस बीच बीजेपी का खास चुनावी नारा भी जारी हो गया है।
तभी तो सब मोदी को चुनते…
बीजेपी ने चुनाव प्रचार (Loksabha Election 2024) के लिए खास नारा तैयार किया है। पार्टी ने नारा दिया है- ‘हम सपने नहीं हकीकत बुनते हैं- इसलिए सब मोदी को चुनते।’ पार्टी का कहना है कि ये नारा दरअसल जनता की ओर से आया है। पार्टी ने कहा कि पार्टी ने लोगों की भावनाओं को समझते हुए इस नारे को अपनाया है। पार्टी ने कहा है कि नया नारा पार्टी के मोदी गारंटी अभियान का पूरक है।
#WATCH | BJP launches new campaign for the upcoming Lok Sabha elections 2024 – ‘Modi ko chunte hain’ pic.twitter.com/bblzdEMDDY
— ANI (@ANI) January 25, 2024
लोकसभा चुनाव (2024) के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। इसका शीर्षक है, ‘सपना नहीं, हकीकत वे कमजोर, इसीलिए सब चुनते हैं और मोदी को चुनते हैं’। वीडियो में उज्ज्वला, डीबीटी, हर घर में नल का पानी, प्रधानमंत्री आवास योजना और केंद्र सरकार की विदेश नीति सहित विभिन्न क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया है, जिस पर भाजपा सरकार बहुत काम करने का दावा करती है।
पीएम मोदी ने युवा मतदाताओं से कहा, ‘स्थायी सरकार बड़े फैसले लेती है”
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज युवा मतदाताओं से कहा कि वे अपने वोट से देश की दिशा और दशा तय करेंगे। पीएम मोदी ने युवा मतदाताओं (Loksabha Election 2024) से कहा, ‘स्थायी सरकार बड़े फैसले लेती है, हमारी सरकार ने दशकों से लंबित मुद्दों का समाधान किया। 10-12 वर्ष पहले की परिस्थितियों ने देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया था।
मोदी की गारंटी है कि आपके सपने ही मेरा संकल्प हैं
प्रधानमंत्री ने युवा मतदाताओं (Loksabha Election 2024) को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा, “पहले भ्रष्टाचार और घोटाले सुर्खियां बनते थे, अब यह विश्वसनीयता और सफलता की कहानियों के बारे में है। ये मोदी की गारंटी है कि आपके सपने ही मेरा संकल्प हैं।
यह भी पढ़ें: Pm Modi In Jaipur: विदेशी मेहमान के साथ जयपुर घूमेंगे मोदी, रोड शो होगा, ट्रैफिक का हाल भी जान लीजिए
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।