Loksabha Election 2024 BJP Won Surat : पहली बार लोकसभा में निर्विरोध खिला कमल, सूरत की धरती से बीजेपी ने कैसे रचा इतिहास ?
Loksabha Election 2024 BJP Won Surat : सूरत। विश्व की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी के दावे के बीच भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से इतिहास रचने जा रही है। लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम के बीच सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत पक्की हो चली है। क्योंकि यहां कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो चुका है, जबकि बसपा सहित बाकी प्रत्याशियों ने नामांकन वापसी के अंतिम समय से ठीक पहले फॉर्म वापस ले लिए हैं। ऐसे में अब भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल अकेले ही चुनाव मैदान में हैं।
कैसे निर्विरोध सांसद बने मुकेश
इस लोकसभा चुनाव के महासंग्राम में भाजपा ने मुकेश दलाल को प्रत्याशी बनाकर यहां से चुनाव मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस की ओर से निलेश कुम्भानी चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन निलेश कुम्भानी नियमानुसार तीन में से एक भी प्रस्तावक को चुनाव अधिकारी के सामने नहीं ला पाए। इसके अलावा नामांकन फॉर्म पर जिन प्रस्तावकों के साइन होने का दावा किया गया था, कथित तौर पर उन्होंने भी नामांकन फॉर्म में अपने हस्ताक्षर होने की बात से इनकार कर दिया।
चुनाव मैदान में अकेले भाजपा के मुकेश
चुनाव अधिकारी ने तीनों प्रस्तावकों में से एक भी प्रस्तावक नहीं आने और साइन को लेकर उनके बयान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी निलेश का नामांकन निरस्त कर दिया। इस बीच बसपा प्रत्याशी भी सूरत के चुनाव मैदान से हट गया, तो बाकी उम्मीदवारों ने भी नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने सेे ठीक पहले फॉर्म वापस ले लिए। जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल अकेले ही चुनाव मैदान में रह गए, लिहाजा, सूरत से बीजेपी के मुकेश दलाल अब निर्विरोध सांसद बन गए हैं। सिर्फ निर्विरोध निर्वाचन प्रमाण पत्र मिलने की देरी है।
बीजेपी से पहली बार निर्विरोध सांसद
देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में विश्व की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा का कमल लोकसभा चुनाव में पहली बार निर्विरोध खिला है। देश में 28 सांसद अब तक निर्विरोध चुने गए हैं। लेकिन इनमें बीजेपी का कोई भी सांसद शामिल नहीं है। अब सूरत से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल ने यहां से निर्विरोध जीत दर्ज कर संसद में भाजपा का निर्विरोध कमल खिलाकर इतिहास रचा है।
यह भी पढ़ें :Who is Mukesh Dalal: 2024 लोकसभा चुनावों में जीतने वाले पहले सांसद सूरत के मुकेश दलाल के बारे में जानिए ?
सूरत की सियासी धमक
गुजरात का सूरत लोकसभा क्षेत्र भारत के सातवें प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का निर्वाचन क्षेत्र रहा है, वो पांच बार इस सीट से चुनाव जीते थे। सूरत लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभाएं हैं, जिनमें सभी पर पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की। तो लोकसभा चुनाव में भी 1989 से ही यहां बीजेपी का सांसद बनता आ रहा है। वहीं अब 2024 के लोकसभा चुनाव में सूरत से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत हासिल कर इतिहास कायम किया है।
यह भी पढ़ें : Fire In Landfill Sight Gajipur Delhi : दिल्ली की हवा में फिर जहरीला धुआं, गाजीपुर से नोएडा तक फैला धुएं का गुबार