Loksabha Election 2024: छिंदवाड़ा। एमपी में कांग्रेस की छिंदवाड़ा सीट को फतेह करने के लिए बीजेपी दिग्गज़ और सीएम डॉ. मोहन यादव ने नकुल नाथ पर कड़ा प्रहार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के सांसद पुत्र नकुलनाथ के अपने संसदीय सीट के रिपोर्ट कार्ड जारी करने के सवाल पर सीएम ने ठहाके लगाते हुए कहाकि जब बेटे की उपलब्धि पूछते हैं तो पिता बताता है इससे बड़ा मज़ाक और क्या होगा।
छिंदवाड़ा में क्यों ठहाके लगाए एमपी के सीएम ने ?@DrMohanYadav51 #mohanyadav #madhyapradesh #mpcm #cmmohanyadav #bjp #LokSabhaElections2024 #ottindia pic.twitter.com/GaAuFGXYFr
— Hind First (@Hindfirstnews) April 10, 2024
नकुल नाथ ने 44 सालों का रिपोर्ट कार्ड किया था शेयर
गौर करें तो सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को छिंदवाड़ा में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेसी सांसद नकुलनाथ से रिपोर्ट कार्ड मांगा था। इसके बाद सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा के 44 सालों के विकास का रिपोर्ट कार्ड शेयर कर दिया था। वहीं छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार के लिए पहुँचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मीडिया कर्मियों ने जब सांसद नकुलनाथ के रिपोर्ट कार्ड पर सवाल किया तो सीएम ने पहले ठहाके लगाए, फिर कहाकि बेटे की उपलब्धि पूछते हैं तो पिता बताता है इससे ज्यादा मज़ाक और क्या होगा?
छिदवाड़ा को जीतने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने झोंकी ताक़त
बता दें कि कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी हर दाँव खेल रही है। बीते एक पखवाड़े में खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चार बार यहाँ का दौरा कर चुके हैं। आज बुधवार को भी छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम यादव से जब मीडिया ने पूछा कि आखिर कमलनाथ का गढ़ इतना मज़बूत क्यों है और बीजेपी को इतनी ताक़त क्यों लगानी पड़ रही है।
‘बेटे की उपलब्धि पूछते हैं तो पिता बताता है’
मीडिया के इस सवाल पर सीएम ने कहा कि इस बार हम छिंदवाड़ा जीतेंगे। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं। इसी दौरान कांग्रेसी सांसद नकुलनाथ द्वारा अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने पर जोर का ठहाका लगाते हुए मोहन यादव ने कहाकि जब बेटे (नकुल नाथ) की उपलब्धि पूछते हैं तो पिता (कमल नाथ) बताता है इससे ज्यादा मज़ाक और क्या होगा।
इसे भी पढ़ें- Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए सीताराम अग्रवाल
सीएम यादव ने नकुल नाथ की संसद में उपस्थिति पर उठाए थे सवाल
इससे पहले मंलवार को छिंदवाड़ा लोकसभा की पांढुर्णा में चुनाव प्रचार करने गए सीएम डॉ. मोहन यादव ने सांसद नकुलनाथ से छिंदवाड़ा का रिपोर्ट कार्ड मांगा था। इस दौरान सीएम ने नकुल नाथ की संसद में उपस्थिति को लेकर सवाल दागते हुए कहा था कि जो व्यक्ति पार्लियामेंट में मौज़ूद नहीं रह सकता है। वो भला जिले के विकास के लिए क्या मुद्दे उठाएगा। सीएम ने आगे कहा कि नकुल नाथ सदन में 70 फीसदी भी मौजूद नहीं रहे। जनता के वोट तो ले लेते हैं। लेकिन संसद में उनकी आवाज़ नहीं उठाते।
पहले फेज़ में 19 अप्रैल को है छिंदवाड़ा में पोलिंग
मध्य प्रदेश की हॉट सीट छिंदवाड़ा लोकसभा सीट किसी भी कीमत पर कांग्रेस से छीनना चाहती है। इसके लिए वो जोरशोर से चुनाव अभियान में जुटी है। यहाँ पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग है।