Loksabha Election 2024 Kota : धारीवाल का बिरला पर निशाना, बोले ‘इतना बड़ा पद मिला लेकिन इच्छा शक्ति रही शून्य’, कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उड़ाए खिलौना हवाई जहाज
Loksabha Election 2024 Kota : कोटा। पूर्व मंत्री शांति धारीवाल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि ओम बिरला यह बताएं कि 10 साल में उन्होंने क्या काम किए हैं जो जनता उनको वोट दे। धारीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कोटा बूंदी की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को जिताकर भेजा और वह इतने बड़े पद पर भी स्थापित हुए। लेकिन उनकी कोटा बूंदी की प्रति इच्छा शक्ति शून्य रही इसी का नतीजा है कि आज जनता उनसे हिसाब मांग रही है और वह मोदी मोदी कर रहे हैं।
धारीवाल ने उठाया एयरपोर्ट का मुद्दा
शांति धारीवाल ने कोटा में एयरपोर्ट के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जमीन दी, पैसा भी जमा करवाया लेकिन केंद्र सरकार और ना ही सांसद ने आज तक कोटा में एयरपोर्ट के लिए कितना बजट पास किया है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। धारीवाल ने कहा कि सांसद ने जो विकास कार्य बता रहे हैं उनमें से भी ज्यादातर कार्य निर्माणधीन है यानी 10 साल में एक भी काम संसद नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करके दिखाती है। हमने कोटा के विकास में चार चांद लगाए हैं और गहलोत सरकार के कार्यकाल में कोटा में खूब काम करवाए हैं। अब मौका भाजपा को सबक सिखाने का है।
संवाद कार्यक्रम में नजर आए खिलौने के हवाई जहाज
स्टेशन क्षेत्र के एक निजी रेस्टोरेंट परिसर में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटा में हवाई सेवा के मुद्दे पर व्यंगात्मक विरोध जताते हुए परिसर में ही खिलौने के हवाई जहाज उड़ाए और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान धारीवाल कोटा उत्तर नगर निगम के 10 वार्डों के कांग्रेस कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों से संवाद किया और कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल के लिए वोट अपील की।