Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan

Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan: महासंग्राम में नेताओं के शब्द बाण, ओम की चड्ढी से लेकर…क्या-क्या बोले नेता?

Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan : कोटा। लोकसभा चुनावों के महासंग्राम का आगाज होते ही सियासी योद्धाओं ने शब्द बाणों की बौछार शुरू कर दी है। पक्ष- विपक्ष के नेता एक- दूसरे पर शब्द भेदी बाणों से हमले कर रहे हैं। लोकसभा के रण में राजस्थान में अभी तक सबसे तीखी जुबानी जंग लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निर्वाचन क्षेत्र में देखने को मिल रही है। जहां जुबानी हमलों में चड्ढी, पुराने कपड़े, जेल की रोटी, अहंकार से लेकर पाताल में गाढ़ देने जैसे शब्द बाण इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की कोटा- बूंदी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भाजपा ने फिर से चुनावी मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस की तरफ से भाजपा छोड़कर आए प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद दोनों नेताओं और समर्थकों के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है।

ओम की चड्ढी, पुराने कपड़े पहनते…

कोटा- बूंदी में इस जंग की शुरूआत कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की ओर से ओम बिरला पर आरोप लगाने से हुई। जिसके जवाब में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के भाई हरिकृष्ण बिरला ने गुंजल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो ओम की चड्ढी और पुराने कपड़े पहनते थे। बिना मरघाट की साइकिल पर ओम को कविता सुनाने आते थे, वो आज सिद्धांतों की बात कर रहे हैं। ओम बिरला को गाली देने से फर्क नहीं पड़ता। ओम बिरला जमीन पर पैदा हुआ है और जमीन पर रहता है।

कांग्रेसियों को पाताल में गाढ़ देंगे

उन्होंने चैलेंज करते हुए यहां तक कह दिया कि इस लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेसियों को पाताल में गाढ़ देंगे, तो फिर कभी चुनाव नहीं लड़ने की हिम्मत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिस थाली में खाया, उसमें छेद नहीं करते। पीठ में छुरा नहीं मारते। चुनाव चुनाव के तरीके से लड़ना चाहिए। मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए। ओम बिरला का बड़ा दिल है, ओम बिरला कभी किसी को गाली नहीं देता। इसीलिए घर बुलाकर जलील नहीं किया पास बैठाकर विधानसभा का टिकट दिया।

यह भी पढ़ें : Congress Manifesto 2024: कांग्रेस के घोषणा पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटियां, 30 लाख सरकारी नौकरियां सहित जनता से किए ये वादे…

बेढ़ला सूत दूंगा, चड्ढी भी नहीं बचेगी

भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के भाई के बयान पर कांग्रेस प्रत्याक्षी प्रहलाद गुंजल ने भी तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में कहते हैं भ्रष्टाचार बर्दाश्त हो सकता है, अहंकार नहीं। जनता ने उनके और उनके परिवार के अहंकार का इलाज करने का मन बना लिया है। वहीं चड्डी, पुराने कपड़े वाले बयान पर गुंजल ने कहा कि बेढला सूत दूंगा, तो चड्डी बनियान तन पर नहीं रहने दूंगा। अब तो हार की इतनी बौखलाहट हो गई है कि फड़फड़ा कर लातमार कर मुझे पाताल में घुसाने की बातें कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Kailadevi Temple Rajasthan : इस मंदिर में चैत्र में दर्शनों की मान्यता, 40 डिग्री तापमान में भी 6 राज्यों से मीलों पैदल चलकर आते हैं भक्त

अब तो जेल जाना पड़ेगा, जेल की रोटी खानी पड़ेगी

राजस्थान के लोकसभा चुनाव में जुबानी जंग में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी कम नहीं हैं। शिक्षा मंत्री दिलावर ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पर हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत- डोटासरा जल्द जेल जाएंगे। इन्हें जेल की रोटी खानी पड़ेगी।

दिलावर ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहते थे कि उन्हें कोई गिरफ्तार नहीं कर सकता है,  वैसे ही डोटासरा बोल रहे हैं। लेकिन गहलोत और डोटासरा को उनकी सलाह है कि दोनों जितना खाना है, अभी खा लें। उसके बाद उन्हें जेल में गिनती की रोटियां मिलेंगी और ऊपर से चक्की भी पीसनी पड़ेगी। इन नेताओं ने पेपर बेचकर करोड़ों रुपए कमाए हैं। ऐसे में अब ईडी इन्हें छोड़ेगी नहीं।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Pm Modi Churu: पीएम मोदी का शेखावाटी में शंखनाद…बोले- तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिला ही नहीं पूरा परिवार सुरक्षित हुआ

मां का दूध पीया है, तो गिरफ्तार करवाएं

भाजपा सरकार के मंत्री मदन दिलावर के जुबानी हमले का कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी करारा जवाब दिया है। डोटासरा ने कहा कि दिलावर कह रहे हैं कि गहलोत-डोटासरा जेल जाएंगे। हम जेल तो जाएंगे, लेकिन मदन दिलावर जी आप जेल में होंगे तब आपसे मिलने जाएंगे। दिलावर साहब मां ने दूध पिलाया है तो गोविंद डोटासरा की गिरेबान की तरफ झांक कर देखा। मैं किसान का बेटा हूं, मैं एक अध्यापक का बेटा हूं। मैंने जिंदगी में कभी कोई गलत काम नहीं किया है। आज जैसे गलत बोलते रहेंगे, गोविंद डोटासरा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।