Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan : कोटा। लोकसभा चुनावों के बीच हाडौती में सियासी पारा चढ़ने लगा है। कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी वार- पलटवार चल रहे हैं। वहीं इस बीच सियासी जंग में एक और अध्याय जुड़ा है। कोटा- बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और उनके भाई के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की गई है।
आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
कोटा- बूंदी सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और उनके भाई हरिकृष्ण बिरला के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की ओर से शिकायत की गई है। जिसमें बिरला ब्रदर्स पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं। प्रहलाद गुंजल ने मुख्य निर्वाचन आयोग को भेजी शिकायत में लिखा है कि चुनाव आयोग और प्रशासन आदर्श आचार संहिता की पालना नहीं करवा पा रहे हैं।
‘नामांकन के दौरान 5 से ज्यादा लोग थे’
कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल का आरोप है बीजेपी के प्रत्याशी ओम बिरला ने 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया था। इनके भाई हरिकृष्ण बिरला ने 4 अप्रैल को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। आचार संहिता के अनुसार नामांकन जमा कराने के दौरान पांच लोग ही रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष मौजूद रह सकते हैं। लेकिन भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और उनके भाई हरिकृष्ण बिरला के नामांकन जमा कराने के दौरान पांच से ज्यादा लोग रिटर्निंग अधिकारी के यहां पहुंचे।
‘रैली में जाने को पाबंद किए कार्मिक’
प्रहलाद गुंजल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को बिरला की नामांकन रैली को लेकर भी शिकायत की है। जिसमें बताया गया है कि कोटा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी की 3 अप्रैल को नामांकन रैली थी। जिसमें कोटा नगर निगम (उत्तर-दक्षिण) के कर्मचारियों को आने के लिए पाबंद किया जा रहा है। अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को रैली स्थल के पास बाराद्वारी पर एकत्रित होने को कहा। वहां से उन्हें पार्टी का दुपट्टा पहनाकर भाजपा प्रत्याशी की रैली में जाने को कहा गया। इसीतरह आंगनबाड़ी संचालित करने वाली महिलाओं को भी रैली में आने के लिए दबाव डाला जा रहा है। जिला परिषद के अधिकारी भी मनरेगा कर्मचारियों को बसों में बिठाकर रैली में ले जाने की व्यवस्था करवा रहे हैं। जो कि आचार संहिता का उल्लघंन है। कोटा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल ने तीनों शिकायतों पर कार्रवाई कर आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने की मांग की है।