Loksabha Election 2024 PM Modi Attack Congress Rajasthan

Loksabha Election 2024 Rajasthan : पीएम मोदी ने पहले मुस्कराकर थपथपाई सीपी जोशी की पीठ, फिर कांग्रेस पर बोला सबसे तीखा हमला

Loksabha Election 2024 PM Modi Attack Congress Rajasthan : बांसवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के वागड़ अंचल की धरती से बांसवाड़ा, उदयपुर लोकसभा सीटों को साधने के लिए जनता को संबोधित किया। इस दौरान चुनावी मंच पर पीएम मोदी के दो अंदाज देखने को मिले…पहले पीएम मोदी मुस्कराकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की पीठ थपथपाते दिखे, तो अगले ही पल मोदी ने कांग्रेस पर उतनी ही नाराजगी से सबसे तीखा हमला बोला।

कांग्रेस आपकी संपत्ति सबमें बांट देगी- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों कांग्रेस छोड़कर आने वाले बता रहे हैं कांग्रेस अब अर्बन नक्सलों के कब्जे में चली गई है। वो कहते हैं कांग्रेस का घोषणा पत्र देख लीजिए। उसमें जो कहा है वो चिंताजनक है, गंभीर है। माओवाद की सोच को धरती पर उतारने की उनकी कोशिश है। उन्होंने कहा है अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर एक की प्रोपर्टी का सर्वे किया जाएगा। हमारी बहनों के पास सोना कितना है, उसका हिसाब लगाया जाएगा। आदिवासी परिवारों में चांदी होती है, उसका हिसाब लगाया जाएगा। सरकारी मुलाजिमों के पास कितना जगह है, पैसे-नौकरी कहां है, उसकी जांच की जाएगी। यह बहनों का जो गोल्ड और संपत्ति है, इस सबको समान रुप से वितरित कर दी जाएगी। क्या यह आपको मंजूर है? आपकी मेहनत से कमाई संपत्ति सरकार को ऐंठने का अधिकार है क्या ?

घुसपैठियों को संपत्ति बांटना मंजूर है ?

पीएम मोदी ने कहा कि मंगलसूत्र सोने की कीमत का मुद्दा नहीं, माता बहनों के जीवन के सपनों से जुड़ा है। आप उसे छीनने की बात कर रहे हो अपने मेनिफेस्टो में…गोल्ड ले लेंगे, सबको वितरित कर देंगे। पहले जब उनकी सरकार थी, उन्होंने कहा था देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठी कर के किसको बांटेंगे ? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बांटेंगे। घुसपैठियों को बांटेंगे। क्या आपको यह मंजूर है ?

यह भी पढ़ें : AP Loksabha2024 Chiranjeevi: आंध्र प्रदेश में चिरंजीवी हुई बीजेपी, NDA का बढ़ा दायरा बनाएगा जीत को आसान

यह आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है माता-बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यह अर्बन नक्सल की सोच है…माताओं बहनों…यह आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है, यह वागड के लोग अच्छी तरह जानते हैं।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : INDIA अलायंस में अभी से लड़ाई, देश लूटने को कितनी होगी, ऐसे लोगों को देश सौंपेंगे क्या ?- मोदी

जोशी ने गर्मजोशी के साथ भाषण से किया स्वागत

पीएम मोदी के कांग्रेस पर इस तीखे हमले से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मंच पर गर्मजोशी के साथ भाषण देकर उनका स्वागत किया।  सीपी जोशी ने कहा कि इस देश को अपना परिवार मानकर इस देश के प्रत्येक परिवार को चलाने के लिए अपना पल पल क्षण क्षण देने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो सीना ठोककर देश की जनता को गारंटी देते हैं। मोदीजी का वागड़ की इस पावन धरा पर स्वागत है। कांग्रेस ने जो 55 सालों में नहीं किया, वो मोदीजी ने 10 सालों में करके दिखाया है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Elecction 2024 Rajasthan : दिल्ली में कांग्रेस का शाही परिवार कांग्रेस को वोट नहीं देगा, तो आपसे वोट मांगने का क्या हक ?- मोदी