loader

Loksabha Election 2024: ‘मिशन 25’ को लेकर पीएम मोदी का राजस्थान दौरा, जैसलमेर में 12 मार्च को होगी बड़ी जनसभा!

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होना अभी बाकी है। लेकिन बीजेपी ने कई दिनों पहले से ही इसकी पुरजोर तैयारी शुरू कर दी। हाल ही में भाजपा (Loksabha Election 2024) ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने 195 उम्मीदवारों का एलान भी कर दिया। भाजपा की पहली सूची में राजस्थान से भी 15 नामों का एलान किया गया है। अब पीएम मोदी खुद ‘मिशन 25’ को पूरा करने के लिए राजस्थान का दौरा करेंगे। इसको लेकर राजस्थान भाजपा की टीम ने तैयारी शुरू कर दी।

जैसलमेर में 12 मार्च को होगी बड़ी जनसभा!

पीएम मोदी का राजस्थान दौरा कई मायनों में बेहद ख़ास रहने वाला है। पिछले समय पर गौर करे तो पीएम मोदी राजस्थान की धरती पर कई बार आ चुके है। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा कार्यकर्ताओं के लिए काफी उत्साहित करने वाला है। पीएम मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 12 मार्च को ‘पोकरण’ फील्ड फायरिंग रेंज में जारी ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास में शामिल होंगे। उसी दिन पीएम मोदी की जैसलमेर जिले में एक बड़ी जनसभा होगी।

कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे पीएम मोदी:

भाजपा के लिए पीएम मोदी की जनसभा कितनी महत्वपूर्ण है ये सभी को मालूम है। जबकि उनके दौरे से विपक्ष के होश ठिकाने नहीं रहते है। पिछले दो लोकसभा चुनाव में ये देखने को मिला था। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए दूर दराज गांवों के लोग सभा में पहुँचते है। अब पीएम मोदी सरहदी जिले जैसलमेर में इस जनसभा के जरिये कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। पीएम मोदी जैसलमेर में संगठन के कुछ कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़े: गहलोत के गढ़ में फिर भाजपा की होगी जीत..? बीजेपी ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर जताया भरोसा

राजस्थान में बीजेपी का ‘मिशन 25’:

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सरहदी जिलों में भाजपा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। एक समय था जब इन जिलों को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था। लेकिन अब हालात बिल्कुल बदल चुके है। भाजपा ने राजस्थान में एक बार फिर मिशन 25 रखा है। पिछले दो चुनाव से विपक्ष बैकफुट पर नज़र आया है। अब एक बार फिर पीएम मोदी की जनसभा से प्रदेश की सियासी तस्वीर बदल जाएगी।

यह भी पढ़े: Kota Lok Sabha Chunav 2024: ओम बिरला लगाएंगे जीत की हैट्रिक, कोटा-बूंदी सीट बनी कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]