loader

Loksabha Election 2024 Rajasthan : 13 सीटों पर 2.80 करोड़ वोटर करेंगे मतदान, 1.72 लाख कर्मचारियों ने संभाली कमान, सुरक्षा में 82 हजार जवान

Loksabha Election 2024 Rajasthan

Loksabha Election 2024 Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के सैकण्ड फेज की वोटिंग कल होगी। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 2 करोड़ 80 लाख मतदाता हैं, जिनको मतदान सुविधा देने के लिए 28 हजार 758 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन पोलिंग बूथों पर एक लाख 72 हजार कर्मचारी मतदान संपन्न करवाएंगे, तो 82 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। मतदान से पहले आज इन सभी मतदान दलों को अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया। इस बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने भी मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

1.72 लाख कर्मचारी करवाएंगे मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। जिसमें राजस्थान की 13 सीटों पर 2 करोड़ 80 लाख मतदाता 152 सियासी योद्धाओं की किस्मत का फैसला करेंगे। राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के लिए 28 हजार 758 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिन पर एक लाख 72 हजार कर्मचारी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए हैं। मतदान से एक दिन पूर्व इन कर्मचारियों ने अपने अपने पोलिंग बूथ के लिए रवानगी ली। इस कड़ी में डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 1026 मतदान केंद्रों के लिए कर्मचारियों को ईवीएम-वीवीपैट देकर रवाना कर दिया है। वहीं, एसपी मोनिका सेन ने बताया कि यहां 1500 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। राजसमंद, पाली सहित अन्य जगहों से भी मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवानगी दी गई।

82 हजार जवान करेंगे सुरक्षा इंतजाम

लोकसभा चुनाव के दौरान जहां मतदान कराने के लिए 1.72 लाख कर्मचारी तैनात किए गए हैं। वहीं मतदान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। इसके लिए मतदान केंद्रों पर 82 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। इनमें राजस्थान पुलिस के जवानों के अलावा होमगार्ड, आरएसी और सीएपीएफ के जवान भी शामिल हैं।

सीईओ प्रवीण गुप्ता ने देखीं व्यवस्थाएं

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर क्या व्यवस्थाएं हैं, इसका जायजा लेने टोंक पहुंचे। गुप्ता ने मतदान दलों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के निर्देश दिए। वहीं बताया कि मतदान प्रतिशत बढाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से बूथ पर कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं गर्मी को देखते हुए छाया, पानी, बैठने की व्यवस्था है। वहीं सुबह शुरुआत में दो घंटे पोलिंग करने वालों को अलग अलग तरीके से प्रोत्साहित करने की पहल भी की है।

38,274 वोटर्स ने की होम वोटिंग

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा, लेकिन इससे पहले होम वोटिंग हो चुकी है। जिसमें मतदान केंद्र आने में असमर्थ बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स ने मतदान किया। जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान में 13 सीटों पर 38 हजार 274 मतदाताओं ने होम वोटिंग की है। इनका मतदान प्रतिशत 98.47 प्रतिशत रहा।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]