LOKSABHA ELECTION 2024 RAJASTHAN

LOKSABHA ELECTION 2024 RAJASTHAN: लोकसभा चुनाव की पूरी डिटेल्स, हर सीट की तस्वीर साफ…

LOKSABHA ELECTION 2024 RAJASTHAN: राजस्थान। देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी चुनावी दलों में उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर होड मची हुई है। राजस्थान को चुनाव आयोग ने मतदान के हिसाब से दो हिस्सों में बाँट दिया है। पहले चरण के मतदान की तस्वीर बिलकुल साफ हो गयी है। पहले चरण में 12 सीटों पर मतदान होगा और दूसरे चरण में बची हुई 13 सीटों पर मतदान होना तय हुआ है। पहले चरण के मतदान की 12 सीटों के लिए सभी प्रभावी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिये हैं। तस्वीर साफ है, जनता को सोचने और उम्मीदवारों को प्रचार के लिए अब मैदान में आना है।

राजस्थान में कब है मतदान

राजस्थान में दो चरणों में मतदान होना है। 25 लोकसभा सीटों वाले राज्य में पहले चरण में 12 सीटों पर मतदान होगा जो 19 अप्रैल को होगा। इसके बाद दूसरे चरण में राजस्थान की बची हुई 13 सीटों पर मतदान 26 अप्रैल 2024 को होगा। पूरे देश में कुल 7 चरणों में मतदान होगा। हालांकि राजस्थान में पहले दोनों चरणों में ही मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जबकि देश भर में मतगणना और परिणाम की तारीख 4 जून सुनिश्चित की गयी है।

राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटें

राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें श्री गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली – धौलपुर, दौसा, नागौर में मतदान 19 अप्रैल को होगा। इन सभी सीटों पर काँग्रेस भाजपा में ही प्रमुख चुनावी जंग मानी जा रही है। हालांकि नागौर सीट पर आर एल पी यानि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल पिछले चुनाव में तीसरे सिरे से होते हुए भी जीत गए थे। इस बार वो INDIA गठबंधन का हिस्सा है। जबकि पिछली बार वो NDA का हिस्सा थे और भाजपा को समर्थन दिया था। चुनावी जंग में अब सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भर दिये हैं और अब जन संपर्क और प्रचार की प्रक्रिया में लग गए हैं।

दूसरे चरण में ये 13 सीटें

राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। 26 अप्रैल को अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालौर, झालावाड़-बारां, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुर के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर देश की सरकार बनाने में सहयोग देंगे।

पिछले चुनाव में राजस्थान में खाता नहीं खोल पाई कॉंग्रेस

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने 2019 के आम चुनाव में 24 सीटों पर अपना कब्जा कर लिया था। वहीं काँग्रेस के हिस्से एक भी सीट नहीं आई थी। एक सीट राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के हिस्से यानि हनुमान बेनीवाल के पास थी जो बाद में भाजपा के साथ गठबंधन में आ गए और एनडीए का हिस्सा हो गए थे। इस बार उनकी जीत के भी आसार कम ही नज़र आ रहे हैं। हालांकि उन्होने INDIA गठबंधन यानि काँग्रेस का दामन थाम लिया है। वहीं काँग्रेस से बागी नेता ज्योति मिर्धा ने भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ने की ठानी है।

भाजपा का एक उम्मीदवार इंतज़ार में

25 सीटों में से भाजपा ने अभी तक 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं। अभी भीलवाडा सीट पर अपना प्रत्याशी भाजपा ने घोषित नहीं किया है। वहीं काँग्रेस ने 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है परंतु 1 सीट पर नाम की घोषणा होनी बाकी है। लोकसभा सीट बांसवाड़ा, भाजपा ने बांसवाड़ा से महेंद्र मालवीय को लोकसभा टिकट दी है और राजसमंद से महिमा विश्वेश्वर सिंह को। वहीं भीलवाडा से काँग्रेस ने दामोदर गुर्जर को टिकट देकर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है।

तीसरे दल ने ठोकी है जीत की ताल

बड़े मुक़ाबले राजस्थान में ज़्यादातर देश के दो प्रमुख दलों में ही हुए हैं। परंतु इस बार 2 सीटें ऐसी हैं जहां तीसरे फ्रंट ने अपनी दावेदारी पेश की है। पहली सीट है बाड़मेर जैसलमेर, जहां से निर्दलीय खड़े हुए हैं रवीन्द्र सिंह भाटी। दूसरी सीट पर हनुमान बेनीवाल, उनके लिए नागौर से काँग्रेस ने सीट शेयरिंग के लिए छोड़ दिया है। हनुमान बेनीवाल के सामने भाजपा में शामिल हुई ज्योति मिर्धा है और वहीं रवीद्र सिंह भाटी के सामने काँग्रेस के उम्मेदराम बेनीवाल और भाजपा के कैलाश चौधरी चुनावी जीत की ताल ठोक रहे हैं।

राजस्थान का बड़ा मुक़ाबला

राजस्थान लोकसभा चुनाव में बड़े मुकाबलों में सबसे पहला नाम आता है, जयपुर शहर लोकसभा सीट का। जिसमें काँग्रेस के विधानसभा चुनाव में हार भुगतने वाले परंतु काँग्रेस के बड़े नेता प्रताप सिंह खाचरियावास और उनके सामने है भारतीय जनता पार्टी की मंजु शर्मा। ये सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राजस्थान की राजनीति राजधानी से ही चलने वाली है। यहाँ पर प्रताप सिंह खाचरियावास जीत का दावा कर रहे हैं हालांकि विधानसभा चुनाव में उनकी हार को सोचा नहीं गया था फिर भी उनको यहाँ मात खानी पड़ी।

इन सीटों पर रहेगी नज़र

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में चर्चित सीटों की बात की जाए या बहू चर्चित उम्मीदवारों की बात की जाए तो पहला नाम जयपुर का आता है, इसके बाद अलवर में भी बड़े चेहरे आमने सामने हैं, अलवर से भूपेंद्र यादव भाजपा की तरफ से और काँग्रेस की तरफ से ललित यादव मैदान में हैं। इसके आलवा नागौर से भाजपा की ज्योति मिर्धा और INDIA गठबंधन और आरएलपी के हनुमान बेनीवाल, भाजपा के जोधपुर से प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत और काँग्रेस की तरफ से करन सिंह उचियर्डा, कोटा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और काँग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल के बीच कडा मुक़ाबला रहने वाला है।

ये भी पढ़ें: LOKSABHA ELECTION2024 MANDI SEAT: कंगना का राजनीति के साथ पुराना रिश्ता, मंडी में कंगना बदल देगी काँग्रेस की जीत की रिवायत?