Loksabha Election 2024 Rajasthan: जयपुर। देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर लोकसभा के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। इन सीटों के सियासी योद्धाओं का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है, जो 4 जून को खुलेगा। राजस्थान में 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन विभाग की ओर से इसके आधिकारिक आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। खास बात ये है कि राजस्थान में इस बार वोटिंग प्रतिशत में सबसे बड़ी हिस्सेदारी बुजुर्गों की है।
बुजुर्गों ने वोटिंग में मारी बाजी
लोकसभा आम चुनाव- 2024 के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में 58.28 प्रतिशत मतदान रहा है, जो पिछले चुनाव के मुकाबले कम है। लेकिन खास बात ये है कि इस बार वोटिंग में बुजुर्गों की सबसे बड़ी हिस्सेदारी रही है। इस चुनाव में 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 60.37 फीसदी रहा है। (Loksabha Election 2024 Rajasthan)
वोटिंग के पहले चरण के करीब 2 लाख 70 हजार मतदाताओं में से लगभग 1.63 लाख ने मतदान किया। बुजुर्गों की वोटिंग बढ़ने में होम वोटिंग का भी योगदान संभव है, क्योंकि निर्वाचन विभाग के इस आइडिया से पोलिंग बूथ तक आने में असक्षम बुजुर्गों को बीएलओ के जरिए घर बैठे मतदान की सुविधा मिली है।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : सियासी संस्कार- कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी ने छुए भाजपा प्रत्याशी के पैर, मांगा आशीर्वाद
महिला-पुरुषों के मत प्रतिशत का अंतर भी कम
इस लोकसभा चुुनाव में 2019 के मुकाबले महिला और पुरूषों के मतदान प्रतिशत का अंतर भी कम हुआ है। 2019 में महिला-पुरुषों के मतदान प्रतिशत का अंतर 2.24 प्रतिशत था, जो 2024 की वोटिंग पहले चरण में 1.86 प्रतिशत रह गया है। सीकर, चूरू एवं झुंझुनूं में तो महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरूषों के मुकाबले ज्यादा रहा है। (Loksabha Election 2024 Rajasthan)
वहीं सीकर में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 56.26, जबकि महिला मतदाताओं का 58.92 रहा। झुंझुनूं में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 51.92 रहा। जबकि महिला मतदाताओं का 54.03 प्रतिशत। चूरू में 63.51 प्रतिशत पुरूषों ने मतदान किया। वहीं महिला मतदाताओं का 63.71 प्रतिशत मतदान रहा।
यह भी पढ़ें : Pm Modi and CJI Chandrachud: मोदी सरकार के कौनसे नए कानून से CJI चंद्रचूड़ खुश हैं?
गंगानगर में सर्वाधिक, करौली-धौलपुर में न्यूनतम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान के 12 निर्वाचन क्षेत्रों के 24 हजार 370 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित युगल, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासी, बुजुर्ग और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान किया। कुल 14753060 वोट पड़े।
इनमें 6814997 वोट महिलाओं, 7778928 पुरुषों और 164 वोट थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने डाले। (Loksabha Election 2024 Rajasthan) सबसे ज्यादा 67.21 प्रतिशत मतदान गंगानगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ। जबकि सबसे कम 50.02 प्रतिशत मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है।
यह भी पढ़ें : Bihar Loksabha Election2024 Update: नितीश यादव ने अपने पुराने दोस्त पर मंच से ऐसा क्या कहा जो चर्चा का विषय बन रहा?
लोकसभा चुनाव 2024 मत प्रतिशत
गंगानगर – 67.21
बीकानेर – 54.57
चूरू – 64.22
झुंझुनूं – 53.63
सीकर – 58.43
जयपुर ग्रामीण – 57.65
जयपुर – 63.99
अलवर – 60.61
भरतपुर – 53.43
दौसा – 56.39
नागौर – 57.60
करौली-धौलपुर – 50.02