Loksabha Election 2024 Rajasthan Pm in Pushkar Sonia In Jaipur

Loksabha Election 2024 Rajasthan : राजस्थान में आज सियासी सैटरडे…कहां जुटेंगे पीएम मोदी सहित भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज ?

Loksabha Election 2024 Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में आज सियासी सैटरडे है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 10 सीटों को साधने के लिए आज पीएम मोदी सहित भाजपा- कांग्रेस के शीर्षस्थ नेता यहां आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुष्कर में चुनावी सभा करेंगे। जबकि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपुर आएंगे।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: सहारनपुर में आज पीएम मोदी की चुनावी जनसभा, कांग्रेस जयपुर और हैदराबाद में करेंगी घोषणापत्र जारी

पुष्कर में पीएम मोदी की चुनावी सभा

लोकसभा चुनाव में 400 पार सीटें जीतने के लिए भाजपा ने एडी-चोटी का जोर लगा दिया है। राजस्थान ने पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 25 की 25 सीटें दी थीं, लिहाजा इस बार भी भाजपा का राजस्थान पर फोकस है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दो दिन में यहां दो चुनावी सभा कर चुके हैं और आज शनिवार को फिर पुष्कर में चुनावी सभा करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री पुष्कर से अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक-सवाईमाधोपुर 4 लोकसभा क्षेत्रों की जनता को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें : Weather changed in Rajasthan : राजस्थान को गर्मी से राहत…आज इन जिलों में बारिश के आसार ?

जयपुर में जुटेंगे खड्गे, सोनिया-राहुल

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता भी आज राजस्थान का रुख करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी जयपुर में चुनावी सभा करेंगे। कांग्रेस की यह चुनावी सभा जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी।

यह भी पढ़ें : Lalu Yadav Arrest Warrant: आरजेडी चीफ लालू यादव के ख़िलाफ़ MP की अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

जयपुर में घोषणा पत्र जारी करेगी कांग्रेस

जयपुर में कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनावों को लेकर घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा। राजस्थान में कांग्रेस की यह चुनावी सभा काफी अहम होगी। क्योंकि इस सभा के जरिए कांग्रेस के टॉप लीडर्स जयपुर शहर और ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के साथ सीकर, अलवर, दौसा, अजमेर लोकसभा क्षेत्रों को भी साधेंगे।