loader

Loksabha Election 2024 Rajasthan : राजस्थान की 13 सीटों पर शाम 5 बजे तक 59.19 फीसदी मतदान, 152 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद

Loksabha Election 2024 Rajasthan Voting Day

Loksabha Election 2024 Rajasthan Voting Day : जयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज राजस्थान में भी 13 सीटों पर मतदान हुआ। यहां शाम 5  बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। हालांकि मतदान के आंकड़ों में अभी बदलाव देखने को मिल सकता है। लेकिन, अब इन सीटों के 152 सियासी योद्धाओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

राजस्थान में 13 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 सीटों पर मतदान हुआ। इनमें जोधपुर, जालोर-सिरोही, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, बारां-झालावाड़, चित्तौड़गढ़, टोंक- सवाईमाधोपुर, अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, राजसमंद, पाली, बाड़मेर- जैसलमेर, उदयपुर शामिल हैं।

राजस्थान में  शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत

राजस्थान में सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर और बांसवाड़ा में देखने को मिला। 26 अप्रैल शाम 5 बजे तक बाड़मेर में सर्वाधिक 69.79 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं बांसवाड़ा में 68.71 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम 51.75 प्रतिशत मतदान पाली सीट पर देखने को मिला। आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक अजमेर- 52.38, बांसवाड़ा- 68.71, बाड़मेर- 69.79, भीलवाड़ा- 54.67, चित्तौड़गढ़- 61.81, जालोर- 57.75, झालावाड़- बारां 65.23, जोधपुर- 58.35, कोटा 65.38, पाली- 51.75, राजसमंद- 52.17, टोंक-सवाईमाधोपुर- 51.92, उदयपुर- 59.54 प्रतिशत मतदान हुआ।

13 लोकसभा सीटों में से 6 सीट हॉट

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान वाली इन 13 सीटों में से 6 पर कड़ा मुकाबला रहा। इनमें कोटा- लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ओम  बिरला का भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रहलाद गुंजल से मुकाबला हुआ। जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और कांग्रेस से करण सिंह उचियारडा के बीच मुकाबला रहा।

2 पूर्व सीएम के बेटों की किस्मत भी कैद

जालोर- सिरोही में अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा। जिनका भाजपा के लुम्बाराम चौधरी से मुकाबला हुआ। बारां-झालावाड़ से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह और कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया मैदान के बीच टक्कर रही। बांसवाड़ा- डूंगरपुर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए महेंद्रजीत मालवीया का बीएपी-कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी राजकुमार से मुकाबला रहा। तो बाड़मेर जैसलमेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम और निर्दलीय रविंद्र भाटी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : मतदाता घर बैठे पता करें…पोलिंग बूथ पर कितनी लंबी है कतार, यह है तरीका ?

7 अन्य सीटों पर सियासी योद्धा

अजमेर में भाजपा से भागीरथ चौधरी, कांग्रेस से रामचंद्र चौधरी। टोंक- सवाईमाधोपुर में भाजपा से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, कांग्रेस से हरीश मीना। राजसमंद में बीजेपी से महिमा विश्वेश्वर सिंह, कांग्रेस से सुदर्शन सिंह रावत। पाली में भाजपा से पीपी चौधरी, कांग्रेस से संगीता बेनीवाल। चित्तौड़गढ़ में बीजेपी से सीपी जोशी, कांग्रेस से अनिल चोपड़ा। भीलवाड़ा में बीजेपी से दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस से सीपी जोशी। उदयपुर में बीजेपी से मन्नालाल रावत और कांग्रेस से ताराचंद मीणा के बीच चुनावी मुकाबला हुआ।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: राजस्थान की आधी सीटों पर भाजपा आश्वस्त, इन सीटों पर मिल रही है चुनौती

1.72 लाख कर्मचारियों ने कराई वोटिंग

राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों के 28 हजार 758 पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ। इन सीटों पर 2 करोड़ 80 लाख मतदाता हैं, जिन्हें मतदान की सुविधा देने के लिए पोलिंग बूथों पर एक लाख 72 हजार कर्मचारी तैनात रहे। तो शांति कानून व्यवस्था का ख्याल रखने के लिए 82 हजार से ज्यादा जवान मुस्तैद रहे। इनमें राजस्थान पुलिस के जवानों के अलावा होमगार्ड, आरएसी और सीएपीएफ के जवान भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, पीएम मोदी और राहुल गांधी के भाषणों पर किया नोटिस जारी

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]