loader

Loksabha Election 2024: कांग्रेस-सपा में सीट बंटवारे पर जल्द फैसला, वेणुगोपाल ने दिया बड़ा अपडेट

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है। इससे पहले सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुटी है। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) से पहले विपक्षी गठबंधन में बिखराव देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर यूपी से भी सामने आ रही है। यहां कांग्रेस और सपा के गठबंधन के टूटने की खबरों के बीच कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल का बड़ा बयान सामने आया है। केसी वेणुगोपाल ने सपा के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

सीट बंटवारे पर जल्द फैसला: केसी वेणुगोपाल

बता दें कांग्रेस और सपा इस बार यूपी में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ना चाहती है। लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अनबन नज़र आ रही है। दूसरी तरफ सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि सपा-कांग्रेस में गठबंधन टूटने के कगार पर पर है। लेकिन अब केसी वेणुगोपाल के बयान से एक बार फिर गठबंधन की उम्मीद दिखाई दे रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सीट शेयरिंग अंतिम चरण में है, इसे किसी भी मिनट अंतिम रूप दिया जा सकता है।

इन तीन सीटों पर फंसा पेंच:

बता दें कांग्रेस और सपा के बीच कई दिनों से यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है। पहले खबर थी कि जयंत चौधरी के NDA के साथ जाने के बाद सपा यूपी में कांग्रेस के लिए 17 सीट छोड़ने का प्लान तैयार कर चुकी थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी यूपी में 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। जिन तीन सीटों के लिए पेंच फंसा हुआ है उसमें बहराइच, रामपुर और मुरादाबाद के नाम शामिल है। अब देखना है कि क्या सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बात बनती या नहीं..?

अखिलेश यादव हो गए नाराज़..?

बता दें पिछले काफी दिनों से गठबंधन और सीट शेयरिंग को लेकर जब बात नहीं बनी तो अखिलेश यादव की नाराज़गी दिखने लगी। राहुल गांधी पिछले काफी दिनों से न्याय यात्रा निकाल रहे है। उनकी यह यात्रा फिलहाल यूपी में है। इसके बावजूद अखिलेश यादव उनकी यात्रा में शामिल नहीं हुए है। लेकिन अब देखना होगा कि कांग्रेस और सपा में कुछ बात बनती है या नहीं..?

यह भी पढ़े: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा, लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद 

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]