loader

Loksabha Election 2024: नागौर में मतदान के दौरान झड़प, हमले में तेजपाल मिर्धा घायल, 5 बजे तक 49.92 फीसदी मतदान

Loksabha Election 2024: नागौर । नागौर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान कुचेरा में नगरपालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा पर हमला हो गया। दरअसल नागौर के कुचेरा कस्बे में रालोपा व भाजपा कार्यकर्त्ताओं के बीच झड़प हो गई। झड़प में कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा पर किसी ने हमला कर दिया। जिससे उनके सिर पर चोट आई। बताया जा रहा है कि रालोपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बीच तेजपाल मिर्धा बचाव करने पहुंचे थे। इसी दौरान वे घायल हो गए। फिलहाल उनको तुरंत ही प्राथमिक उपचार दिया गया। फिलहाल वे ठीक हैं।

मतदान की गति धीमी क्या कर रही इशारा ?

वहीं नागौर में मतदान की गति काफी धीमी रही है। शाम पांच बजे तक 49.92 फीसदी मतदान हुआ है। भाजपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मतदान कर चुके हैं और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है। मतदान की इतनी धीमी गति आखिर किस ओर इशारा कर रही है। लोगों का मानना है कि कम मतदान से चुनाव अधिक टफ हो गया है। अब जीत हार का मार्जिन काफी कम रह सकता है।

दूल्हे ने किया मतदान…देखिए अनूठी तस्वीर

डॉ.ज्योति मिर्धा ने किया मतदान

भाजपा की नागौर से प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शुद्धिकरण का युग शुरू हो गया है। पहले लोगों ने भाई को वोट दिया, अब एक बहन को वोट दे रहे हैं।

हनुमान बेनीवाल ने भी डाला वोट

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और राष्ट्रीय लोकतांतिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने अपने पैतृक गांव बरण के मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। मतदान से पहले हनुमान बेनीवाल सपरिवार भोलेनाथ के मंदिर गए और वहां पूजा करने के बाद वोट डाला उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।

21लाख46 हजार 725 मतदाता कर सकेंगे मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि नागौर लोकसभा क्षेत्र में शांति के साथ मतदान चल रहा है। यहां पंजीकृत कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 46 हजार 725 है। जिनमें पुरूष मतदाता 11 लाख 7 हजार 801 है और महिला मतदाता 10 लाख 35 हजार 128 है।

23 हजार 428 दिव्यांग भी करेंगे मत का प्रयोग

लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 23 हजार 428 है। इनमें लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में 3474, डीडवाना में 2554, जायल में 2993, नागौर में 3021, खींवसर में 2863, मकराना में 3155, परबतसर में 3162 और नावां में 2386 दिव्यांग मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सकेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए संबंधित मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर तथा रैम्प आदि की व्यवस्था की गई है।लोकसभा क्षेत्र में 12 थर्ड जेण्डर मतदाता भी हैं।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो इन दस्तावेजों से कर सकेंगे वोट कास्ट

पचास फीसदी केंद्रों पर वेब कास्टिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि नागौर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1005 मतदान केंद्रों (50 प्रतिशत) पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनके जरिए जिला मुख्यालय और एआरओ कंट्रोल रूम में वेबकास्टिंग से सतत निगरानी रखी जाएगी। एरिया मजिस्ट्रेट मतदान दिवस पर लगातार केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। वहीं सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Phase 1 Voting Live: 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डाला वोट…

लोकसभा क्षेत्र में 64 बूथ की कमान महिलाओं के हाथ

लोकसभा क्षेत्र में महिला शक्ति केंद्र भी स्थापित किए हैं। प्रत्येक विधानसभा में 8 यानी कुल 64 महिला शक्ति बूथ बनाए गए है। जिनका प्रबंधन महिला कार्मिकों की ओर से किया जा रहा है। वहीं प्रत्येक विधानसभा में एक-एक सहित कुल 8-8 बूथ विशेष योग्यजन एवं यूनिक थीम आधारित है ।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]