loader

Loksabha Election 2024 : पायलट भाजपा पर फिर हुए मुखर, कहा – 10 साल में केंद्र सरकार ने संविधान को किया कमजोर

Loksabha Election 2024 : टोंक । टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में एक बार फिर से सचिन पायलट टोंक में प्रचार के लिए उतरे। इस दौरान पायलट ने बीजेपी के दस साल के कार्यकाल पर जुबानी हमला बोला। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक जिले के ग्राम पंचायत नया गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 70 सालों में हम लोगों ने अपने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया है। लेकिन पिछले 10 साल से केंद्र में भाजपा सरकार ने हमारी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया है।

जनता को दें 10 साल का हिसाब

पायलट ने कहा कि केन्द्र सरकार को 10 साल के अपने कार्यकाल का जनता को हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस सरकार थी तब हमने शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार व रोजगार का अधिकार सहित कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की थी। भाजपा सरकार ने नोट बंदी कर जीएसटी लगाई।

यह भी पढ़ें : Kisan Andolan : अंबाला में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित, कई रेलसेवाएं प्रभावित, जानिए ट्रेनों के शेड्यूल की पूरी जानकारी

भाजपा ने किया सब कुछ बेचने का काम

पायलट बोले कि लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम सरकार को करना चाहिए था। लेकिन भाजपा सरकार ने सारे हवाई अड्डे, रेलवे की लाइन, कल कारखाने, बिजली घर सहित सभी विभागों को बेच दिया है। अब वे जनता के बीच किस मुंह से वोट मांगने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Action of Education Department : महिला प्रिंसिपल को चांटा मारने दौड़ा पीटीआई, वीडियो वायरल, पीटीआई सस्पेंड, थाने में भी एफआईआर

कांग्रेस हर साल देगी एक लाख रुपए

पायलट ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में प्रत्येक परिवार की महिला को उसके खाते में हर वर्ष 1 लाख रुपए डालने की घोषणा की है। यानि एक लाख रुपए प्रत्येक परिवार को हमारी पार्टी की सरकार बनने के बाद मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने नौजवानों व महिलाओं के लिए एमएसपी के लिए घोषणा की है। उन्होंने कहा कि एक अच्छी सरकार के लिए लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को जिताकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]