Loksabha Election Gehlot – Beniwal: जालोर – सिरोही। राजस्थान में लोकसभा 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो चुका है। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। इसको लेकर नागौर लोकसभा सीट से काँग्रेस की indi गठबंधन से उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल बची हुई 13 सीटों पर प्रचार के लिए खुद को झोंक चुके हैं। राजस्थान की जालोर – सिरोही लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और राजस्थान क्रिकेट अकेडमी के अध्यक्ष वैभव गहलोत मैदान में हैं। एक सभा में वैभव गहलोत के प्रचार के लिए पहली बार हनुमान बेनीवाल और अशोक गहलोत एक मंच पर साथ दिखाई दिये।
कौम के गद्दारों के लिए नहीं मांग रहा वोट
हनुमान बेनीवाल ने मंच से अपने सम्बोधन में एक बयान देकर विवाद भी खड़ा कर दिया है। मंच से आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वो राजस्थान में गठबंधन (Loksabha Election Gehlot – Beniwal) के लिए हर जगह वोट मांगने जा रहे हैं। जहां नहीं जा रहे इसका मतलब है वो कौम के गद्दार हैं। उन सीटों पर जो प्रत्याशी हैं उनके लिए हनुमान बेनीवाल के मन में कोई प्रेम नहीं है।
मैं और वैभव लोकसभा में जाकर करवाएँगे जालोर और नागौर का विकास
हनुमान बेनीवाल ने इसके बाद कहा कि अगर वो और वैभव गहलोत लोकसभा (Loksabha Election Gehlot – Beniwal) चुनाव जीत कर सांसद बन गए और लोकसभा में पहुंचे तो दोनों मिल कर जालोर और नागौर का विकास करवाएँगे। स्थानीय समस्या को बताते हुए बेनीवाल ने कहा कि जालोर में ट्रेन और पानी की समस्या का निदान किया जाएगा। इसके अलावा एलेक्टोराल बॉन्ड और महंगाई के मुद्दे पर भी हनुमान बेनीवाल ने भाजपा पर वार किया।
हनुमान बेनीवाल ने अब की तारीफ, पहले कसते थे गहलोत पर तंज़
अशोक गहलोत के बारे में कहा कि उन पर तो भगवान की कृपा (Loksabha Election Gehlot – Beniwal) है जो भाजपा के कई प्रयासों के बाद भी सरकार नहीं गिरा पाए। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हनुमान बेनीवाल मंच पर साथ बैठे और एक दूसरे से बात करते नज़र आए। इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने हमेशा वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत को लेकर तंज़ ही कसे हैं।
ये भी पढ़ें : Nitin Gadkari Fainted Yavatmal: मंच पर भाषण देते हुए बेहोश हुए गडकरी, राजश्री पाटिल के समर्थन में थी जनसभा…