Loksabha Election Sawai Madhopur : चौथ का बरवाड़ा में पायलट ने केंद्र पर बोला हमला, कहा – महंगाई की मार से जनता का हाल बेहाल, अब वक्त है बदलाव का
Loksabha Election Sawai Madhopur : सवाई माधोपुर । लोकसभा चुनावों को लेकर राजस्थान में आज प्रथम चरण का मतदान हुआ । वहीं दूसरी तरफ 26 अप्रैल को द्वितीय चरण में होने वाले चुनावों को लेकर प्रचार अभियान चरम पर है। आज कांग्रेस नेता एंव पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा पहुंचे । यहां उन्होंने टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में बेरोजगारी लगातार बढ़ी है, जनता इससे त्रस्त हैं और अब बदलाव का मूड बना चुकी है।
अग्निवीर योजना लाकर युवाओं से किया धोखा
पायलट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जबरदस्ती अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के साथ ही अग्नि वीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा। कांग्रेस के घोषणा पत्र को अमल में लाते हुए किसानों को एसपी की गारंटी , रोजगार की गारंटी सहित अन्य वादे पूरे किए जाएगी।
खुद गाड़ी ड्राइव कर पहुंचे सभास्थल
सचिन पायलट हेलीकॉप्टर से चौथ का बरवाड़ा पहुंचे। हेलीपैड से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा और पूर्व विधायक अशोक बैरवा के साथ पायलट खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए मुख्य बाजार से सभा स्थल पहुंचे। पायलट ने रास्ते में लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : 400 सीट जीतने का दावा बीजेपी का अहंकार, देश में INDIA अलायंस की लहर- जितेंद्र सिंह
इन्होंने भी किया सभा को संबोधित
सभा को कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा और पूर्व विधायक अशोक बैरवा के अलावा पूर्व विधायक अशोक बैरवा, दानिश अबरार आदि ने सभा को संबोधित किया। सभी ने भाजपा को जमकर घेरा।