LokSabha Election : नई दिल्ली। दूसरे चरण का प्रचार थमने के साथ ही अब मतदान की तैयारी है। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। इस चरण में देश के 12 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की सीट सहित कुल 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान के बाद नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
कहां कितनी सीट पर होगा मतदान
देश में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश की 8- 8, मध्यप्रदेश की 6, असम और बिहार की 5- 5, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3- 3 और जम्मू – कश्मीर तथा त्रिपुरा की एक – एक सीट पर मतदान होना है।
दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
केरल: त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, पथानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल, तिरुअनंतपुरम, कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़ और अलाथुर
कर्नाटक: बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण, उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर,चिकबल्लापुर और कोलार
राजस्थान: झालावाड़-बारां, टोंक-सवाई माधोपुर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर- जैसलमेर, जालोर -सिरोही , उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और अजमेर
महाराष्ट्र: अकोला, अमरावती, वर्धा, बुलढाणा, यवतमाल- वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी
उत्तर प्रदेश: मथुरा, बुलंदशहर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और अलीगढ़
मध्य प्रदेश: सतना, रीवा, होशंगाबाद, टीकमगढ़, दमोह और खजुराहो
असम: करीमगंज, दर्रांग-उदालगुरी, डिफू, सिलचर और नौगांव
बिहार: पूर्णिया, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार और बांका
पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट
छत्तीसगढ़: कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद
त्रिपुरा: त्रिपुरा पूर्व
जम्मू-कश्मीर: जम्मू
पिछली बार भाजपा ने मारी थी फिफ्टी
पिछली बार इस चरण की सीटों में से भाजपा ने 50, कांग्रेस ने 21 और एनडीए सहयोगियों ने 8 सीटों पर बाजी मारी थी। लेकिन इस बार काफी सीटों पर टफ फाइट है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर वोटर किसके पक्ष में मतदान करता है। हालांकि इसका पता चार जून को मतगणना के बाद ही चल सकेगा।
इनकी खास चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर
दूसरे चरण में कुछ खास चेहरे मैदान में हैं जिस पर पूरे देश की नजर है। रामानंद सागर के रामायण सीरियल के ‘राम’ अरुण गोविल, अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह, कांग्रेस नेता शशि थरूर, पूर्व मंत्री सीपी जोशी आदि बड़े चेहरों की साख दांव पर है।
तीसरे चरण में 95 सीटों पर मतदान
इधर तीसरे चरण के लिए नाम वापसी की तारीख बीतने के बाद कुल उम्मीदवारों की तस्वीर भी साफ हो गई है। तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1351 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इस चरण के तहत 7 मई को 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश सीट मिलाकर कुल 95 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 2 हजार 963 नॉमिनेशन फॉर्म जमा हुए थे। इनकी जांच के बाद सिर्फ 1563 फॉर्म ही सही पाए गए। 212 ने अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में आखिर में 1351 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।
102 सीटों पर हो चुका पहले चरण में मतदान
देश के 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर पहले चरण में मतदान हो चुका है। इन सीटों पर लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। पहले चरण में मतदान प्रतिशत कम रहने से चुनाव आयोग ने भी दूसरे चरण में मतदाता जागरूकता के काफी कार्यक्रम कर मतदाताओं को मतदान करने मतदान केंद्र पर आने की अपील की है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह सहित अन्य नेताओं ने भी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है।