LokSabha Elections 2024 Amethi Seat

LokSabha Elections 2024 Amethi Seat: अमेठी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार पर सस्पेंस, गौरीगंज में लगे पोस्टर

LokSabha Elections 2024 Amethi Seat: अमेठी। इस लोकसभा सीट पर अभी तक कांग्रेस और सपा गठबंधन ने प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है। कभी राहुल तो कभी रॉबर्ट वाड्रा का नाम चर्चा में आता है। लेकिन अभी तक गठबंधन ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। अमेठी सीट को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है। कभी कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी में 2019 में राहुल गांधी की हार के बाद बहुत कुछ बदल गया है। यही नहीं 2024 में उनके अमेठी से चुनाव लड़ने पर सस्पेंस पर कांग्रेस कार्यकर्ता दुविधा में है।

बीते दिनों राहुल गांधी ने भी अपनी उम्मीदवारी पर साफ बोलने से इनकार कर दिया था। वही अमेठी (LokSabha Elections 2024 Amethi Seat) से चुनाव लड़ने को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कई बार अपनी इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि मैं अमेठी का प्रतिनिधित्व करूं। यही नहीं अमेठी में कई जगह रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में पोस्टर नजर आए ।

कांग्रेस को मिली थी हार

बड़ा सवाल है क्या पोस्टर के द्वारा रॉबर्ट वाड्रा अमेठी (LokSabha Elections 2024 Amethi Seat) में अपनी उम्मीदवारी पुख्ता करने का प्रयास कर रहे हैं। कभी कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी को 2019 में भाजपा ने जीत लिया। यही नहीं विधानसभा चुनाव में दो सीटें समाजवादी पार्टी भी छीन ले गई। यानी कांग्रेस का किला राहुल के हारने के बाद से लगातार दरकता जा रहा है।

अमेठी की सियासत में दुविधा लगातार बढ़ रही है। वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने भी अमेठी सीट पर कोई नाम सामने नहीं रखा है। लेकिन माना जा रहा है कि चूंकि अमेठी (LokSabha Elections 2024 Amethi Seat) गांधी परिवार का गढ़ रही है इसलिए यह सीट कांग्रेस के पास ही रहेगी। कभी यहां राहुल गांधी का नाम तो कभी रॉबर्ट वाड्रा का नाम चर्चा में आता है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा का आरोप, रूस की तरह ही भारत में भाजपा चाहती है सत्ता पर नियंत्रण

क्या रॉबर्ट वाड्रा पर लगेगा दांव

नवीनतम पोस्टर वार से यह समझ आया कि रॉबर्ट वाड्रा भी अमेठी से चुनाव लड़ने को बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या वे अमेठी (LokSabha Elections 2024 Amethi Seat) का किला बचा पाने में सफल होंगे, इसमें संशय जरुर है। राजनीतिक पंडित रॉबर्ट वाड्रा के बयान और पोस्टर वार का मतलब तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह विषय थोडा मुश्किल जरुर है। शायद कांग्रेस उस सीट पर रॉबर्ट वाड्रा को उतार कर अपनी और किरकिरी नहीं कराना चाहेगी जिसे राहुल 2019 में ही हार गए थे।

यह भी पढ़ें: UP BJP Rajveer Singh Diler: हाथरस के सांसद की मौत, दिल का दौरा पड़ना बताई वजह…