LokSabha Elections 2024: कांग्रेस राहुल-प्रियंका पर ले सकती है फैसला, अमेठी-रायबरेली की उम्मीदवारी पर लगेगी मुहर?

LokSabha Elections 2024 अमेठी। : उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों से कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम का जल्द ऐलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस जल्द अमेठी से राहुल गांधी के नाम का ऐलान कर सकती है। अगर राहुल गांधी के नाम पर मुहर लग जाती है। तो प्रदेश में एक बार बीजेपी की कांग्रेस से सीधी टक्कर होगी। फिर राहुल गांधी या प्रियंका बनाम स्मृति ईरानी की लड़ाई होगी। इससे आम कार्यकर्ता का मनोबल भी बढेगा। और पार्टी को फायदा मिलेगा।

LokSabha Elections 2024:Congress Meeting on Amethi: उत्तर प्रदेश में सपा ने कांग्रेस को गठबंधन की 17 सीटें दी थीं, जिनमें से कांग्रेस ने अब तक 15 उम्मीदवार फाइनल कर दिए, पर अमेठी और रायबरेली पर अभी निर्णय बाकी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC)जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक बुला सकती है। बैठक में अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम का ऐलान होने की संभावना है। अगर AICC राहुल गांधी और प्रियंका के नाम पर मुहर लगा देती है । तो प्रदेश में बीजेपी की कांग्रेस से सीधी टक्कर होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने AICC को प्रस्ताव दिया था कि गांधी परिवार को अमेठी और रायबरेली की सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। इससे आम कार्यकर्ता का मनोबल बढेगा।

राहुल, प्रियंका के यूपी से लड़ने का पार्टी को फायदा-

प्रदेश कांग्रेस नेताओं का मानना है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के यूपी से चुनाव लड़ने का पार्टी को दीर्घ कालीन फायदा मिलेगा। यदि वे यहां से पुराना लगाव दिखाने में सफल होते हैं तो सीटों पर भी बेहतर माहौल बनेगा। और 2027 के चुनाव के लिए नए सिरे से सियासी समीकरण बनेगा। अब राहुल गांधी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि अब जमीन पर काम करना होगा। गांधी परिवार अब वोटरों के बीच पैठ बढ़ाने की प्रयास करे। तभी प्रदेश की सियासत में में कांग्रेस को फिर एक्टिव किया जा सकता है। यदि वे यहां से जुड़ाव स्थापित करने में सफल होते हैं तो अन्य लोकसभा क्षेत्रों में बेहतर माहौल बनेगा। साथ ही 2027 के चुनाव के लिए नए सिरे से सियासी समीकरण बनेगा।

यही भी पढें- https://www.ottindia.app/lok-sabha-election-2024-pm-modi-rally-pm-modis-meeting-in-dhar-madhya-pradesh-today-amit-shah-will-thunder-in-4-meetings-in-gujarat/

रायबरेली से लड सकते हैं राहुल गांधी –

राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र केरल के वायनाड सीट पर मतदान भी शुक्रवार को हो गया है। पिछली बार अमेठी से राहुल गांधी को स्मृति ईरानी से सीधी टक्कर मिली थी जिसमें वे हार गए थे। इस हार की बड़ी वजह उनकी क्षेत्रीय जनता से दूरी थी। इस चुनाव में भी काफी हद तक वायनाड भी राहुल गांधी के लिए अनुकूल नहीं है। वहां कम्युनिस्ट पार्टी ने भी उनको घेर रखा है। इसलिए ऐसा लगता है कि लोकसभा के लिए सुरक्षित सीट के लिए राहुल गांधी फिर से यूपी लौट सकते हैं। अमेठी और रायबरेली में नामांकन तीन मई को होना है। अमेठी मे पिछली बार मिली हार के बाद इस बात की संभावना है कि राहुल गांधी को रायबरेली से उतारा जाए। क्योंकि अमेठी की अपेक्षा रायबरेली राहुल गांधी के लिए ज्यादा सुरक्षित सीट है।

दोनों सीटों पर फैसला करेगा शीर्ष नेतृत्व –

संभावना इस बात की है कि अमेठी के चुनावी मैदान में कांग्रेस प्रियंका गांधी को उतार सकती है। रायबरेली 1960 से कांग्रेस का गढ़ रहा है। इसलिए राहुल गांधी को रायबरेली सीट से टिकट दिया जाए जो पिछली बार भी पार्टी ने जीत ली थी। साथ ही अमेठी में स्मृति बनाम प्रियंका वाड्रा का मुकाबला अच्छा हो सकता है। साथ ही राहुल गांधी 1 मई को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। बीजेपी अब तक गांधी परिवार की यूपी से विदाई की बात कर रही थी । लेकिन राहुल गांधी की यूपी में चुनाव मैदान में वापसी से कांग्रेस और बीजेपी का संग्राम और तेज हो जाएगा।

रायबरेली और अमेठी उम्मीदवारों के लिए बैठक-

उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित लोकसभा सीट-रायबरेली और अमेठी के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए कांग्रेस शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC)की बैठक करेगी। यूपी कांग्रेस के नेताओं को भी बैठक के लिए बुलाया गया है। सूत्रों का कहना है कि शनिवार रात तक अमेठी और रायबरेली के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है। हालांकि इसका फैसला सीईसी और शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ दिया गया था। एक पदाधिकारी ने कहा कि इस बात की भी संभावना है कि कांग्रेस राहुल गांधी को रायबरेली और प्रियंका गांधी को अमेठी सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

राहुल और प्रियंका का 1,3 मई को कोई कार्यक्रम नहीं

स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से हराया था। स्मृति ईरानी को एक बार फिर भाजपा ने अमेठी सीट पर उतारा है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। दोनों सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी और प्रियंका के एक मई और तीन मई को कोई कार्यक्रम देश में नहीं रखे गए हैं। संभावना है कि इन दोनों तारीखों में दोनों नेता नामांकन कर सकते हैं।

रॉबर्ट वाड्रा ने भी चुनाव लड़ने की जताई थी इच्छा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा है कि पूरा देश चाहता है कि वह सक्रिय राजनीति में आएं। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश से आवाज आ रही है कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं। क्योंकि मैं हमेशा देश के लोगों के बीच रहा हूं। लोग हमेशा चाहते हैं कि मैं उनके क्षेत्र में रहूं। मैंने 1999 से अमेठी में चुनाव प्रचार किया है। मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।