#LokSabhaElection2024 GOVINDA ENTRY: लोकसभा चुनाव को लेकर कहीं दल-बदल तो कहीं नए चेहरे आ रहे हैं टिकट देने के लिए मशहूर अभिनेता गोविंदा ने महाराष्ट्र के सीएम नकथ शिंदे से की मुलाकात, शामिल हुए शिवसेना में उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट मिल सकता है। गोविंदा (#LokSabhaElection2024 GOVINDA ENTRY) को मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से टिकट मिल सकता है। गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। सीएम एकनाथ शिंदे ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और हर कोई उन्हें पसंद करता है।
#WATCH | Veteran Bollywood actor Govinda joins Shiv Sena in the presence of Maharashtra CM Eknath Shinde pic.twitter.com/vYu2qYDrlO
— ANI (@ANI) March 28, 2024
गोविंदा रह चुके हैं कांग्रेस सांसद
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ”आज मैं गोविंदा का हार्दिक स्वागत करता हूं, जो जमीन से जुड़े (#LokSabhaElection2024 GOVINDA ENTRY) हुए हैं और सभी के प्रिय हैं। गोविंदा ने कहा, ”जय महाराष्ट्र…मैं सीएम शिंदे को धन्यवाद देता हूं। मैं 2004-09 तक राजनीति में था। वहां से निकलने के बाद मैंने नहीं सोचा था कि मैं वापस आऊंगा। लेकिन 2010-24 के इस 14 साल के वनवास के बाद, मैं शिंदेजी के स्वर्ग में वापस आ गया हूं।
गोविंदा को पसंद है मोदी
सीएम शिंदे ने कहा, “गोविंदा की कोई शर्त नहीं है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम पसंद आया। वह हमारे साथ काम करना चाहता है। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ करना होगा।’ उन्होंने कहा कि मुझे कोई टिकट नहीं चाहिए। मेरी एक अलग पहचान है। वह जहां भी जाते (#LokSabhaElection2024 GOVINDA ENTRY) हैं हजारों लोग इकट्ठा हो जाते हैं। अब वो हमारे साथ हैं तो लाखों लोग जुटेंगे।
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde with Veteran Bollywood actor Govinda.
Govinda is likely to join the Eknath Shinde-led Shiv Sena in Maharashtra
(Source: Shiv Sena) pic.twitter.com/Wqvq3zlC4l
— ANI (@ANI) March 28, 2024
गोविंदा को टिकट मिलना तय?
सीएम शिंदे ने ये भी कहा कि राज्य में किस तरह का काम हुआ है ये सबने देखा है। यह घर से काम करने वाली सरकार नहीं है। सड़क पर काम करने वाली सरकार है। इसलिए हमारी नजर 48 सीटों पर है, हम भारी संख्या में जीतेंगे।” आपको बता दें कि महाराष्ट्र (#LokSabhaElection2024 GOVINDA ENTRY) में एनडीए की सीटों के बीच सीटों का अंतिम बंटवारा अभी नहीं हुआ है। हालांकि, बीजेपी और अजित पवार पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं। सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी ने अभी तक किसी को टिकट नहीं दिया है। सूत्रों की मानें तो गोविंदा को टिकट मिलना तय है।
बॉलीवुड में है बड़ी पहचान, राजनीति में ढूंढ रहे ठिकाना
गोविंदा ने अपने करियर में 165 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। जिसमें राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां, भागमभाग, पार्टनर जैसी फिल्मों ने उन्हें एक अलग पहचान दी। फैंस को एक्टिंग के साथ-साथ उनके डांसिंग मूव्स भी काफी पसंद आते हैं। गोविंदा अपने अलग तरीके के स्वाभाविक नृत्य के लिए भी जाने जाते हैं। एक जमाने के सुपर स्टार रहे गोविंदा ने बॉलीवुड पर राज़ किया है। पर राजनीति में बहुत (#LokSabhaElection2024 GOVINDA ENTRY) कमाल नहीं कर पाए। पिछली पारी में सांसद रहे पर राजनीति में चर्चित नहीं हुए। इससे नुकसान ये हुआ कि बॉलीवुड से दूरी बन गयी।