Fire in Ajmer-Alwar Rajasthan : अजमेर में तीन मंजिला मार्केट…अलवर में फैक्ट्री के स्क्रैप में लगी आग, 80 दमकल जुटीं…5 घंटे में पाया काबू
Fire in Ajmer-Alwar Rajasthan : अजमेर। राजस्थान में दो जगह भीषण आग लगने की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग की एक घटना अजमेर में हुई, यहां तीन मंजिला लक्ष्मी मार्केट में कई दुकानें आग में स्वाहा हो गईं। करीब 80 फायर बिग्रेड ने 5 घंटे की मशक्कत की, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। वहीं अलवर में एसी के फाइबर प्लास्टिक कवर बनाने वाली कंपनी के फाइबर स्क्रैप ने आग पकड़ ली। यहां भी आग बुझाने में घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी।
तीन मंजिला मार्केट में लगी आग
अजमेर के विमला मार्केट के नजदीक लक्ष्मी मार्केट में लगी भीषण आग पर 5-6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। 80 से ज्यादा फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी रहीं। आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी क्रेन से दीवार भी तोड़नी पड़ी। लक्ष्मी मार्केट की तीन मंजिला इमारत में मेडिकल स्टोर, इलेक्ट्रिकल और कपड़े के होलसेल गोदाम हैं।
राजस्थान में दो जगह देखने मिला आग का तांडव, लाखों रूपए का नुकसान#RajasthanNews #fireincident #latestnewstoday #viralnews #OttIndia pic.twitter.com/eXaHxbNKIS
— OTT India (@OTTIndia1) April 12, 2024
यहां एक दुकान में आग लगी थी, जिसने कुछ ही देर में तीनों मंजिलों पर बनी दुकानों को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे रेंज आईजी मनोज ने बताया होजरी और सिंथेटिक कपड़ों की वजह से आग विकराल हो गई। विधायक अनिता भदेल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें : Rameshwaram Cafe Blast मामला में एनआईए ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोलकाता में छिपा था मास्टरमाइंड
शाहजहांपुर में फैक्ट्री में लगी आग
अलवर के कोटपुतली बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पीएसपी एसी फाइबर कंपनी के प्लास्टिक के फाइबर में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। जिसमे करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। प्लास्टिक होने के चलते आग काफी दूर तक फैल गई। इसके बाद दो दमकलों से आग बुझाने के प्रयास किए गए। काफी देर मशक्कत के बाद आग की लपटें शांत हुईं, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस के मुताबिक कंपनी एसी के लिए फाइबर प्लास्टिक कवर बनाती है।