LPG Cylinder Price Reduced

LPG Cylinder Price Reduced: लोकसभा चुनाव से पहले सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें नई कीमत

LPG Cylinder Price Reduced: नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस के सिलेंडर की कीमत में कटौती की है। जो इस सोमवार से लागू हो गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपये की कमी की गई है। इसके अलावा 5 किलोग्राम एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) सिलेंडर की कीमतों में भी 7.50 रुपये की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गया है।

यह भी पढ़े: इलेक्टोरल बॉन्ड पर पहली बार बोले पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- आज जो इसके खिलाफ नाच रहे…

दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत

वहीं तेल कंपनियों ने घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Reduced) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806 रुपये में मिल रहा है। बता दे इससे पहले गैस कंपनियों ने एक मार्च को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 26 रुपए और फरवरी में 13.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपए हो गई है।

मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत

दिल्ली में कुल 30.50 रुपए की कटौती (LPG Cylinder Price Reduced) की गई है। इससे पहले दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 1795 रुपए थी। जबकि मुंबई में एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपए की कमी हुई है। अब मुंबई में 1717.50 रुपए का एक गैस सिलेंडर मिलेगा। इससे पहले मुम्बई में गैस सिलेंडर की कीमत 1749 रुपए थी। कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 32 रुपए की कटौती की गई है।

यह भी पढ़े: यूपी के तीन बड़े माफियाओं की बीवियां कहां गायब ? मुख्तार अंसारी को देखने तक नहीं आई पत्नी अफशां

कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत

अब कोलकाता शहर में एक सिलेंडर (LPG Cylinder Price Reduced) की कीमत 1879 रुपए है। इससे पहले 1911 रुपए में एक गैस सिलेंडर मिलता था। जबकि चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1930 रुपए हो गई है। चेन्नई में 30.50 रुपए की कटौती की गई है। इससे पहले चेन्नई में सिलेंडर 1960.50 रुपए में मिलता था। देश में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत एक अप्रैल 2024 से लागू हो गई है।