उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति ने ऑनलाइन आर्डर करके कैश ऑन डिलीवरी मोड में 1.50 लाख का फोन मंगवाया, जब डिलीवरी बॉय आर्डर देने आया तो ग्राहक ने पैसे देने की जगह उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर डिलीवरी बॉय की लाश इंदिरा नहर में फेंक दी।
पुलिस ने क्या बताया
उत्तर प्रदेश पुलिस ने जब इस वारदात का खुलासा किया तो इसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपियों में से एक गजानन ने इ कॉमर्श साइट फ्लिपकार्ट से करीब 1.5 लाख रुपये का मोबाइल फोन आर्डर किया था। फोन के पेमेंट के लिए उसने COD (कैश ऑन डिलीवरी) भुगतान का विकल्प चुना था।
शशांक सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को 30 साल का निशातगंज निवासी डिलीवरी बॉय भरत साहू आरोपी ग्राहक के घर फोन डिलीवरी करने पहुंचा। इस दौरान आरोपी गजानन उसे घर के अंदर बुलाया। डिलीवरी बॉय ने जब उनसे पेंमेट करने को कहा तो गजानन और उसके साथी कनोइया और आकाश ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उन्होंने उसके शव को एक बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया।
घर वालों ने लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
वहीं डिलीवरी बॉय साहु के घर वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने चिनहट पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने डिलीवरी बॉय की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने साहु की लोकेशन पता लगाने के लिए उसकी कॉल डिटेल्स निकाली तो उन्हें गजानन का नंबर मिला। जिसकी मदद से पुलिस उसके दोस्त आकाश तक पहुंच गई। पुलिस ने आकाश से पुछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया।
दो गिरफ्तार एक आरोपी फरार
आरोपी आकाश के बायन के आधार पर पुलिस साहु का शव नहर से ढूंढने की कोशिश कर रही है। इसके लिए राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम लगाई गई है। पुलिस ने बताया कि कनोइया और आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन गजानन अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि डिलीवरी बॉय की हत्या कनोइया के घर पर की गई थी।
यह पहली बार नहीं है जब डिलीवरी बॉय को निशाना बनाया गया है। 2021 में बेंगलुरु में एक फूड डिलीवरी बॉय की लुटपाट के दौरान हत्या कर दी गई थी। वहीं, 2022 में नोएडा में एक डिलीवरी एजेंट को पेमेंट विवाद के चलते ग्राहकों ने चाकू मारा था।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के महिपालपुर में होटल के बाहर फायरिंग! विदेश में बैठे गैगंस्टर गोल्डी बराड़ पर शक!