Magnetic Hill Ladakh

Magnetic Hill Ladakh: जानें कहां हैं गाड़ियों को ऊपर खींचने वाला रहस्यमयी पहाड़!

राजस्थान(डिजिटल डेस्क)। Magnetic Hill Ladakh: भारत में एक ऐसी रहस्यमयी पहाड़ी (Magnetic Hill Ladakh)है जहां चीजें नीचे जाने की बजाय ऊपर की ओर आती है। यह रहस्यमयी पहाड़ लेह कारगिल राजमार्ग पर लेह शहर से करीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा सी जगह है। जिसे चुंबकीय पहाड़ी और मैग्नेटिक हिल कहा जाता है। इस पहाड़ी को लेकर धारणा है कि जहां दूसरें पहाड़ी से गाड़ियां नीचे की ओर आती है वहीं इस पहाड़ी पर गाड़ियां ऊपर की ओर खींचती है। इसी वजह से यह जगह लोगों के बीच में हर समय चर्चा का विषय बनी रहती है और दूर दूर से लोग इस जगह को देखने भी आते है। आज हम आपको इस रहस्यमयी पहाड़ी से जुड़ी ही कुछ रोचक बातों के बारे में बताने जा रहे है। आइए जानते है मैग्नेटिक हिल से जुड़ी कुछ रोचक बातें:—

मिस्ट्री और ग्रैविटी हिल के नाम से मशहूर:- 

इस पहाड़ी को लोग मिस्ट्री हिल या फिर ग्रैविटी हिल के नाम से भी जानते है। क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां पर गाडियां अपने आप ही ऊपर की ओर खींचती है। कहा जाता है कि अगर आप यहां किसी भी इंजन के साथ गाड़ी को छोड़ दे तो आपकी गाड़ी 20 किलोमीटर, प्रति घंटे के हिसाब से बड़े ही आराम से लुढ़क सकती है। इसी वजह से लोग इस जगह को मैग्नेटिक हिल या मिस्ट्री हिल कहते है। कई वैज्ञानिकों द्वारा भी इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

Magnetic Hill Ladakh
क्या कहता है विज्ञान:-

​सांइस की मानें तो इसके पीछे चुंबकीय बल सिद्धांंत काम करता है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस पहाड़ी से कोई चुंबकीय शक्ति निकलती है जो गाड़ियों को अपनी तरफ खींचती है। जानकारी के अनुसार इस पहाड़ी की वजह से एक बार भारतीय वायु सेना के विमानों को अपना रास्ता बदलना पड़ा था ताकि वह इस चुंबकीय शक्ति के प्रभाव में ना आ सके। वहीं लद्दाख के रहने वाले लोगों की मान्यता है कि एक समय पर यहां पर सड़क थी जो लोगों को स्वर्ग की ओर ले जाती थी। जो लोग इस योग्य होते वह इस रास्ते से आराम से चले जाते है और जो लोग योग्य नहीं होते वह कभी यहां से नहीं जा सकते।

इन बातों का रखे खास ध्यान:- 

अगर आप भी लद्दाख के मैग्नेटिक हिल जाने का सोच रहे है तो आपको कुछ विशेष बातों को ध्यान रखने की आवश्कता है। यहां जाने के लिए आप रेल,हवाई जहाज या फिर सड़क कोई भी विकल्प से दूरी तय कर सकते है। यह एक बंजर क्षेत्र है जहां पर किसी भी प्रकार की सुख सुविधाएं नहीं है। जब भी आप यहां जाए तो अपनी जरूरत का सामान हमेशा अपने साथ रखे।

यह भी पढ़े: Aliens in Brazil: ब्राज़ील की पहाड़ी पर दिखा एलियन! देखें वायरल ​वीडियो

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।