MAHA SHIVRATRI

MAHA SHIVRATRI: सनातन धर्म, भगवान शिव और किन्नर; जानें जानी-अनजानी बातें…

MAHA SHIVRATRI: गुजरात। कल भगवान शिव का महापर्व महाशिवरात्रि है. फिर जूनागढ़ गिरनार की तलहटी में भवनाथ में शिवरात्रि (MAHA SHIVRATRI) मेला शुरू हो गया। इस मेले में भारत के अलग-अलग हिस्सों से हजारों साधु-संत आते हैं और धूप-बत्ती लगाकर भगवान शंकर को भोग लगाते हैं। जब विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु गिरनार मेले में आते हैं, तो लोगों की यहां संगीत बजाते हुए बैठे हजारों नागा साधु संतों की एक झलक पाने की भी बड़ी इच्छा होती है। यह तट नागा साधु संतों के साथ-साथ जूनागढ़ के तीर्थयात्रियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनते हैं। आइए जानते हैं कि किन्नर अखाड़े का क्या है खास महत्व और सनातन धर्म में इसका स्थान क्या है।

शिव विवाह में किन्नरों को भी साथ रखा गया

किन्नर अखाड़े का महत्व विशेष रूप से माना जाता है। सनातन धर्म में बड़े-बुजुर्गों, माता-पिता और साधु संतों के (MAHA SHIVRATRI) दर्शन और आशीर्वाद का तो महत्व है ही, लेकिन इसके साथ ही किन्नरों का आशीर्वाद लेने का भी सनातन में अलग महत्व है। किन्नरों को महाशिवरात्रि के महापर्व में भगवान शिव की दूसरी शादी के अवसर पर बुलाया जाता है। सनातन धर्म में किन्नरों को उपदेवता भी कहा जाता है। इस वजह से भगवान शिव के विवाह में इन्हें भी साथ रखा गया था.

सनातन धर्म में किन्नर अखाड़े का अपना विशेष महत्व और स्थान है

सनातन धर्म में जब भी किन्नरों की बात होती है तो किन्नर अखाड़े को क्यों भूल जाते हैं। सनातन धर्म में किन्नर (MAHA SHIVRATRI) अखाड़े का अपना विशेष महत्व और स्थान है। जूनागढ़ के इस महाशिवरात्रि मेले में गुजरात फर्स्ट ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पवित्रानंदगिरी के साथ खास बातचीत की. उन्होंने किन्नर अखाड़े और किन्नर के बारे में बात की. इस किन्नर अखाड़े की स्थापना साल 2013 में उज्जैन में हुई थी.

कभी नहीं सोचा इतनी बड़ी जगह मिलेगी

उन्होंने कहा, हमें लगा कि हम भी देश का हिस्सा हैं और हमें भी सनातन (MAHA SHIVRATRI) से जुड़ना चाहिए. भगवान राम को 550 साल बाद अयोध्या में जगह मिली लेकिन हमें अपना असली स्थान पाने के लिए 950 साल तक इंतजार करना पड़ा। हर साल हमारा अखाड़ा महाशिवरात्रि पर होता है। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें यहां इतनी बड़ी जगह मिलेगी। भवनाथ में शिवरात्रि मेले के अवसर पर दत्त शिखर पर ध्वजा फहराई जाती है। फिर महाशिवरात्रि मेले में आए सभी साधु-संत धूप जलाकर शिव की पूजा करते हैं।

यह भी पढ़े: PM UJJWALA YOJANA: लोकसभा चुनाव और महिला दिवस से पहले देश की महिलाओं को पीएम मोदी का अनोखा तोहफा