MAHADEV BETTING APP SCAM: लोकसभा चुनाव नजदीक है। राजनीति में कई बदलाव होने तो संभावित थे परंतु अभी लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुश्किल में पड़ते नज़र आ रहे हैं। उनके खिलाफ महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में एफआईआर (MAHADEV BETTING APP SCAM) दर्ज की गई है। पुलिस ने भूपेश बघेल के खिलाफ जो मामला दर्ज किया है धोखाधड़ी, विश्वासघात, जालसाजी और आपराधिक साजिश, से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में भूपेश बघेल के अलावा महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 16 अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।
Economic Offences Wing of Raipur has registered an FIR against former Chattisgarh CM Bhupesh Baghel and others in the Mahadev App case. The case has been registered under sections 120B, 34, 406, 420, 467, 468, and 471 of IPC. The case was registered on March 4 against Bhupesh… pic.twitter.com/Bu2zCsg0TK
— ANI (@ANI) March 17, 2024
भूपेश बघेल को मिले यूएई से पैसे?
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला आज का नहीं है। ये पूरा मामला तब संगयान में आया जब ईडी ने कार्यवाही करते हुए ‘कैश कूरियर’ के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड करने का दावा किया, इस पूरी जांच से पता चला कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कथित तौर पर यूएई स्थित महादेव बैटिंग ऐप प्रमोटरों से पैसे मिले। बहुचर्चित महादेव बेटिंग ऐप का मालिक भी अब पुलिस की हिरासत में है, मालिक भी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तार (MAHADEV BETTING APP SCAM) किया गया है। सीएम भूपेश बघेल इस बात से वास्ता नहीं रखते ऐसा खुद भूपेश बघेल ने कहा है। उन्होने कहा कि, ईडी की कार्रवाई पर ही कई सवाल उठ रहे हैं, ‘यह शख्स दावा कर रहा है कि वह ‘महादेव ऐप’ का मालिक है। हैरानी की बात यह है कि महीनों तक मामले की जांच करने वाली एजेंसी ईडी अब तक इससे अंजान थी और दो दिन पहले तक ईडी उनसे मैनेजर जैसा व्यवहार कर रही थी। छत्तीसगढ़ की जनता सब समझ रही है। वह चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दल ईडी को करारा जवाब देगी।”
Mahadev Betting App Scam: FIR registered against Former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel#bettingscam #MahadevAppOwners #MahadevAPP #BhupeshBaghel #MoneyLaundering #OTTIndia @bhupeshbaghel https://t.co/DpzCxPwi9E
— Hind First (@Hindfirstnews) March 17, 2024
महादेव सट्टेबाजी ऐप क्या है जिसमें फस रहे हैं कई बड़े चेहरे?
सट्टेबाजजी का ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म है महादेव बेटिंग ऐप। ऑनलाइन सट्टेबाजी को प्रमोट करता है और कई गैरकानूनी तरीकों से पैसों का लेनदेन करता है। इसे इस्तेमाल करने वाले कई ऑनलाइन गेम जैसे पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम जैसे लाइव गेम के जरिये पैसे लगाते हैं। इसी ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म कि सहायता से क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और चुनाव जैसे खेलों पर गैरकानूनी तरीकों से पैसे लगाते हैं और सत्ता खेलते हैं। कम समय में पैसे कमाने के लालच में सट्टेबाजी के बड़े नेटवर्क में लोग पैसा लगाते हैं। छत्तीसगढ़ इस एप का गढ़ माना जाता है क्योंकि छत्तीसगढ़ में भी इसमें सबसे ज्यादा खाते (MAHADEV BETTING APP SCAM) खोलने जाने कि सूचना मिली। इस ऐप ने धोखाधड़ी करने के लिए एक पूरा नेटवर्क तो तैयार किया ही साथ ही इसको सफल बनाने के लिए भी बहुत बड़े प्लांस भी थे। इतना ही नहीं सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इसकी शाखाएँ खोने के लिए प्रोत्साहित करते और इसे कंपनी कि फ्रेंचाइजी के रूप में लाभ कि भागीदारी में लोगों को बेचते थे। दोनों ने मुनाफे का 80% हिस्सा अपने पास रखा। सट्टेबाजी ऐप रैकेट एक मशीन की तरह काम करता है जिसमें एक एल्गोरिदम यह निर्धारित करता है कि ऐप में अपना पैसा लगाने वाले केवल 30% ग्राहक ही जीतते हैं।
यह भी देखें: Elvish Yadav Arrested: नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर Elvish Yadav को किया गिरफ्तार, स्नेक विनेम की सप्लाई का लगा आरोप