Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच, महाकुंभ का तीसरा Amrit Snan जारी, साधु-संत लगा रहे हैं, डुबकी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सोमवार यानी आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान किया जा रहा है। इस अमृत स्न्नान में बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल हो रहें हैं। इस अमृत स्नान को लेकर अखाड़ों ने दो दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। आपको बता दें, नागा साधुओं के स्नान के बाद अखाड़े बारी-बारी से लगा रहे हैं डूबकी। मौनी अमावस्‍या के दौरान हुए दुखद हादसे को देखते हुए इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए हैं। जानकारी के अनुसार आज भी करोड़ों की संख्‍या में श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्‍था की डुबकी लगाएंगे।

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज बसंत पंचमी के अवसर पर सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ (mahakumbh 2025) में ‘अमृत स्नान’ किया है। 2 फरवरी तक कुल 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं।

 

हेलीकाप्टर से की गई पुष्प वर्षा

आपको बता दें, महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान जारी है। इस दौरान हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई है। प्रयागराज में सभी संत और भक्तजन भक्तिमय माहौल में लीन हैं। इस दौरान कुछ विदेशी भक्तगण हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आये।

ये भी पढ़ें :