Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री को महाकुंभ में आने का निमंत्रण भी दिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की जानकारी देते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।
सीएम योगी ने भी अपनी इस मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा कीं और लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से महाकुंभ-2025, जो सनातन परंपरा और गर्व का प्रतीक है, एक दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप में दुनिया को ‘नए भारत’ का दर्शन कराएगा। प्रधानमंत्री जी का समय देने और समर्थन के लिए हार्दिक आभार।”
Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri @myogiadityanath, met Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/0Tw52UwNSE
— PMO India (@PMOIndia) January 10, 2025
महाकुंभ का आयोजन प्रदेश की संभावनाओं को दिखाने का अवसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि महाकुंभ का यह आयोजन उत्तर प्रदेश की संभावनाओं को दिखाने और प्रदेश की ब्रांडिंग के लिए बेहतरीन मौका है। सीएम योगी ने महाकुंभ मेला के सेक्टर तीन में बने डिजिटल कुंभ एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया।
उन्होंने बताया कि 13 जनवरी से शुरू होने वाले प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है। न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश के कई अन्य राज्यों की पूरी कैबिनेट भी संगम में स्नान करने की तैयारी कर रही है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को ‘नए भारत’ का दर्शन करा रहा है।
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु… pic.twitter.com/NO54dF4GF1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2025
महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर की हुई जमकर तारीफ
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर असली महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को डिजिटल तरीके से दिखाने का एक शानदार माध्यम है। उन्होंने वीआर तकनीक के जरिए समुद्र मंथन की कहानी का अनुभव किया और इसकी खूब तारीफ की। इसके अलावा, उन्होंने एक्सपीरियंस सेंटर की सभी गैलरियों का दौरा किया और इसे नई पीढ़ी को भारत की प्राचीन संस्कृति से जोड़ने का एक बेहतरीन जरिया बताया।
क्या है डिजिटल महाकुम्भ एक्सपीरिएंस सेंटर?
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को जब महाकुंभ में संगम स्नान का अवसर मिले, तो उन्हें ‘डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर’ ज़रूर देखना चाहिए। इस सेंटर के ज़रिए नई पीढ़ी को हमारे प्राचीन भारत की झलक मिलेगी। वे अपनी जड़ों को महसूस कर सकेंगे और सनातन धर्म के प्रति उनकी आस्था और गहरी होगी। साथ ही, विदेशी पर्यटक भी भारत की समृद्ध संस्कृति और इसके प्राचीन इतिहास को करीब से समझ और अनुभव कर पाएंगे।