Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 : कौन है इशिका तनेजा ? इंडस्ट्री छोड़कर क्यों बन गई सन्यासी…

Mahakumbh 2025 :उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की देश-दुनिया में चर्चा हो रही है। इस मेले में आए दिन कोई न कोई बाबा या व्यक्ति सुर्ख़ियों में बना रहता है। इस बीच में इन दिनों एक नया नाम चर्चा में आया है, सोशल मीडिया पर वायरल सुंदर साध्वी इशिका तनेजा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

आपको बता दें, दिल्ली की रहने वाली इशिका तनेजा ने अपनी पढाई लंदन से की है। इतना ही नहीं वे मिस वर्ल्ड टूरिज्म भी रह चुकी हैं। इसके अलावा मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली इशिका को राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके बावजूद भी एक्ट्रेस ने ग्लैमर की दुनिया को छोड़, अध्यात्म की ओर रुख किया है।

इशिका से बनी लक्ष्मी

आपको बता दें, इस एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर इशिका (ishika taneja) से श्री लक्ष्मी कर लिया है, वे अब सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। बता दें, इशिका तनेता ने द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है। इशिका ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि नाम और शोहरत के बाद भी उनका जीवन अधूरा सा लग रहा था। अगर जीवन में सुख-शांति चाहिए तो अपने वास्तिवक जीवन को सुंदर बनाना चाहिए। वह कहती हैं कि हर बेटी को धर्म की रक्षा और इसे आगे बढ़ाने के लिए सामने आना चाहिए।

असल में सनातनी हूँ

इशिका ने धर्म के बारे में बात करते हुए कहा, कि मेरे लिए सनातन रील नहीं, रियल है। मेरा जीवन अब आत्मसंतुष्टि के लिए मानव सेवा के लिए समर्पित है। महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा, कि यह विशेष आयोजन है। इसकी चर्चा वैश्विक स्तर पर हो रही है। जितना बड़ा आयोजन है, (mahakumbh 2025) वैश्विक स्तर पर तो इसकी भूमिका की चर्चा होनी ही चाहिए। वह कहती हैं कि सनातन संकृति का विस्तार हो रहा है।

सीएम योगी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,कि योगी जी एक अच्छे संत हैं। उनके एक हाथ में माला है तो दूसरे में भाला है। ऐसे ही हमारे जो देवियां हैं, उनके एक हाथ में सनातन का प्रचार तो दूसरे हाथ में तलवाी है। उन्होंने कहा सनातन के सूर्य को लाख रोकने का प्रयास करो, लेकिन उसका उदय होकर रहेगा।

इशिका तनेजा का फ़िल्मी करियर

आपको बता दें, इशिका तनेजा ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का टाइटल जीता था। इसके बाद उन्होंने 2018 में मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में तनेजा को बिजनेस वुमन ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड अपने नाम किया। उनको वुमेन अचीवर्स ऑफ इंडिया के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका हैं। बात इशिका के फ़िल्मी सफर की करें तो उन्होएँ एक्ट्रेस के तौर पर वॉलीवुड फिल्मों में काम किया। वे फिल्म इंदू सरकार, हद और दिल मंग दी में अभिनय करती दिख चुकी हैं। अब वे महाकुंभ मेला में सनातन का प्रचार-प्रसार करती दिखाई दे रही हैं।

ये भी पढ़ें : Abhishek Bachchan: तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने पति अभिषेक बच्चन को दी जन्मदिन की बधाई, कहा…